3 बच्चों के साथ महिला ने रेलवे ट्रैक पर दे दी जान, छोटी सी लड़ाई में उठाया ऐसा कदम

मेदनीनगर के टाउन थाना क्षेत्र के बिस्फुटा पुल के पास एक महिला ने अपने तीन बच्चों के साथ आत्महत्या कर ली. महिला और बच्चों के शव रेलवे ट्रैक पर पड़े हुए हैं.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
railway track

3 बच्चों के साथ महिला ने रेलवे ट्रैक पर दे दी जान( Photo Credit : प्रतीकात्मक तस्वीर)

मेदनीनगर के टाउन थाना क्षेत्र के बिस्फुटा पुल के पास एक महिला ने अपने तीन बच्चों के साथ आत्महत्या कर ली. महिला और बच्चों के शव रेलवे ट्रैक पर पड़े हुए हैं. महिला और उनके बच्चों की पहचान नहीं हो पाई है. सभी बच्चों की उम्र 3 वर्ष से 7 वर्ष के बीच है. ससुराल से लड़कर अपने तीन बच्चों के साथ महिला घर से निकल गई और रेलवे ट्रैक पर जाकर बच्चों के साथ सुसाइड कर लिया. पलामू जिला के मेदनीनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत निमिया में महिला ने 3 बच्चों के साथ रेलवे लाइन में आत्महत्या कर ली. घटनास्थल पर पलामू जिले के एसपी चंदन सिन्हा मौजूद पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisment

यह भी पढ़ें- पेंशन कार्ड बनवाने के नाम पर 70 वर्षीय नेत्रहीन महिला का रेप, घर में अकेला देख घुस गया था मनचला

3 बच्चों के साथ महिला ने की आत्महत्या

महिला की पहचान मनीता देवी के रूप में की गई है. उसके तीन बच्चों का शव भी पटरी पर मिला है, जिसमें दो बेटी एक बेटा शामिल है आत्महत्या बिस्फुटा पुल के 288 पोल संख्या के पास हुई है. मृतक महिला की पहचान पलामू जिले के हरिहरगंज थाना अंतर्गत खड़कपुर गांव की रहनेवाली बताई जा रही है. मृतक महिला के शव के पास से रेलवे पटरी पर एक मोबाइल मिला है, जिससे पुलिस उनके परिजनों से बात कर इसकी सूचना दे पाए हैं.

घर से लड़कर निकली थीं महिला

बातचीत के क्रम में उनके परिजनों ने बताया कि महिला अपने तीन बच्चों के साथ ससुराल से लड़कर निकली थी. घटनास्थल पर मौजूद पलामू एसपी पूरे मामले की जांच कर रहे हैं. एक मां के द्वारा इतनी खौफनाक कदम से इलाके में हड़कंप मच गया है. यह आत्महत्या कई ओर इशारा कर रही है, लेकिन पुलिस अभी कुछ बताने से इंकार कर रही है. पुलिस ने रेलवे ट्रैक के पास से महिला का फोन प्राप्त किया है. फोन से मृत महिला की बहन से संपर्क किया गया. मृतक महिला की बहन ने बताया कि आज सुबह ही वह ससुराल से लड़कर घर से निकली थी. झगड़े की वजह क्या थी, इसका अब तक पता नहीं चल सका है.

HIGHLIGHTS

  • 3 बच्चों के साथ महिला ने की आत्महत्या
  • घर से लड़कर निकली थीं महिला
  • पलामू से आई हैरान करने वाली घटना

Source : News State Bihar Jharkhand

Jharkhand latest news in hindi Palamu local news jharkhand local news jharkhand latest news palamu news
      
Advertisment