9 राज्यों ने दिया राहुल को अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव, अब इस राज्य ने जताई अपनी इच्छा

कांग्रेस नेता राहुल गांधी को कांग्रेस का नया राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने पर झारखंड कांग्रेस में सहमति बन गई है.

author-image
Jatin Madan
New Update
rahul gandhi

फाइल फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

कांग्रेस नेता राहुल गांधी को कांग्रेस का नया राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने पर झारखंड कांग्रेस में सहमति बन गई है. रांची स्थित प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में हुई बैठक में राहुल गांधी को कांग्रेस का अगला राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने पर सहमति बनी. साथ ही संगठन की इस बैठक में भारत जोड़ो कार्यक्रम को भी सफल बनाने पर मंथल हुआ. कांग्रेस की इस बैठक में प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय, प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर समेत कई नेता कार्यकर्ता मौजूद रहे. राहुल गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में अब झारखंड कांग्रेस भी देखना चाहती है. इसके लिए बैठक में प्रस्ताव भी पास हो गया है. अब झारखंड को मिलाकर कुल 9 राज्य हो गए हैं, जहां की कांग्रेस कमेटियों ने राहुल गांधी को अध्यक्ष के रूप में चुनने पर सहमति जताई है. 

Advertisment

इन राज्यों में महाराष्ट्र, बिहार, जम्मू-कश्मीर, तमिलनाडु, राजस्थान, गुजरात, छत्तीसगढ़, झारखंड और यूपी शामिल है. राहुल गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में अब झारखंड कांग्रेस भी देखना चाहती है. इसके लिए बैठक में प्रस्ताव भी पास हो गया है. अब झारखंड को मिलाकर कुल 9 राज्य हो गए हैं. जहां की कांग्रेस कमेटियों ने राहुल गांधी को अध्यक्ष के रूप में चुनने पर सहमति जताई है.

कौन-कौन से राज्यों में राहुल गांधी के नाम पर लगी मुहर?
महाराष्ट्र
बिहार
जम्मू-कश्मीर
तमिलनाडु
राजस्थान
गुजरात
छत्तीसगढ़ 
झारखंड
यूपी

हालांकि 9 राज्यों के कांग्रेस ने राहुल गांधी पर अपनी सहमति जता दी है, लेकिन अभी तक राहुल गांधी के नाम पर अंतिम मुहर नहीं लगी है. क्योंकि अध्यक्ष के रेस में राहुल के अलावा और नाम भी है.

अध्यक्ष की रेस में कौन-कौन?
1-सोनिया गांधी 
अंतरिम अध्यक्ष, कांग्रेस

2-राहुल गांधी
सांसद, कांग्रेस 

3-अशोक गहलोत
सीएम, राजस्थान

4-शशि थरूर
सांसद, कांग्रेस

बहरहाल कांग्रेस की कमान किसके हाथों में सौंपी जाएगी इसका पता तो अध्यक्ष पद के चुनाव के बाद ही पता चल पाएगा. बात करें चुनाव की तो 22 सितंबर को चुनाव संबंधी नोटिफिकेशन जारी होगा. 24 सितंबर से 30 सितंबर तक नॉमिनेशन किया जा सकेगा. कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए 17 अक्टूबर को वोटिंग होगी. 19 अक्टूबर को वोट की काउंटिंग होगी. अगर अध्यक्ष पद के लिए सिर्फ एक उम्मीदवार होता है तो परिणाम की घोषणा 30 सितंबर को कर दी जाएगी.

Source : News Nation Bureau

Congress President rahul gandhi jharkhand-news INC
      
Advertisment