गिरिडीह से कोडरमा गए थे नौका विहार करने, नदी में सैर के दौरान डूबे 8 लोग

झारखंड के कोडरमा में एक दर्दनाक हादसा हुआ है. जहां कोडरमा के रहने वाले 3 परिवार के 8 लोग पंचखेरो नदी में नाव की सवारी कर थे, तभी नाव पलटने की वजह से 8 लोग नदी में डूब गए और डूबने से उनकी मौत गई.

झारखंड के कोडरमा में एक दर्दनाक हादसा हुआ है. जहां कोडरमा के रहने वाले 3 परिवार के 8 लोग पंचखेरो नदी में नाव की सवारी कर थे, तभी नाव पलटने की वजह से 8 लोग नदी में डूब गए और डूबने से उनकी मौत गई.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
koderma news

नदी में सैर के दौरान 8 लोग डूबे( Photo Credit : फाइल फोटो )

झारखंड के कोडरमा में एक दर्दनाक हादसा हुआ है. जहां कोडरमा के रहने वाले 3 परिवार के 8 लोग पंचखेरो नदी में नाव की सवारी कर थे, तभी नाव पलटने की वजह से 8 लोग नदी में डूब गए और डूबने से उनकी मौत गई. बताया जा रहा है कि सभी मृतक झारखंड के गिरिडीह जिले के रहने वाले हैं. जो घूमने लिए कोडरमा के मरकच्चों स्थित पंचखेरो डैम में आए थे. बता दें कि घटना के समय 9 लोग नाव में सवार थे, जिनमें से 8 लोगों की डूबने से मौत हो गई और एक युवक तैरकर बाहर निकल गया और अपनी जान बचाई.

Advertisment

नदी की सैर करते समय हुआ हादसा
हादसे में सुरक्षित बचे 40 वर्षीय प्रदीप सिंह ने बताया कि कैसे डूबने से उनके बच्चों और परिवार के सदस्यों की मौत हो गई. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि वो और नाव चालक रोहित कुमार  तैर कर बाहर निकलने में कामयाब रहे. सभी राजधनवार थाना क्षेत्र के ग्राम खेतो पंचायत चन्दरखो जिला गिरिडीह के निवासी हैं. तीनों परिवार रविवार को पंचखेरो बांध के जलाशय में नौका विहार कर रहे थे, उसी दौरान नाव में पानी भरने के कारण नाव डूब गई.

घटना के बाद से फरार है नाव चालक
वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रदीप सिंह को ईलाज के लिए मरकच्चो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत ठीक बताई है. बताया जा रहा है कि नाव चालक रोहित बांध से निकलने के बाद से फरार है. वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे कोडरमा के उपायुक्त आदित्य आनन्द, पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव, अनुमंडलीय पुलिस पदाधिकारी अशोक सिंह, जिला परिषद अध्यक्ष रामधन यादव, मरकच्चो प्रमुख विजय कुमार सिंह, मरकच्चो थाना प्रभारी सुमित साव, नवलशाही थाना प्रभारी पंचम तिग्गा उत्तरी पंचायत मुखिया रंजीत सिंह भी पहुंचे. उपायुक्त आदित्य आनन्द ने बताया कि डूबे हुए लोगों का पता लगाने के लिए गोताखोरों को लगाया गया है, लेकिन अब तक किसी का पता नहीं चला है. फिलहाल जांच जारी है.

Source : Pramod Tiwari

jharkhand latest news koderma news giridih news Panchkhero River 8 people drowned in river
Advertisment