लोहरदगा में जहरीले मशरूम खाने से 7 लोग बीमार, सदर अस्पताल में भर्ती

लोहरदगा जिले के सदर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत निंगनी कुम्बा टोली के दो परिवार के 7 लोग खेत में उगे जंगली मशरूम खाने से हुए फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गए.

लोहरदगा जिले के सदर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत निंगनी कुम्बा टोली के दो परिवार के 7 लोग खेत में उगे जंगली मशरूम खाने से हुए फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गए.

author-image
Rashmi Rani
New Update
mussrom

फाइल फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

लोहरदगा जिले के सदर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत निंगनी कुम्बा टोली के दो परिवार के 7 लोग खेत में उगे जंगली मशरूम खाने से हुए फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गए. तबियत बिगड़ने पर इन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया है. जहां हालत को देखते हुए सभी मरीजों को भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया गया. निंग्नी कुम्बा टोली के विनोद साहू के परिवार के सदस्य ने अपने खेत में उगे मशरूम को घर ले जाकर उसे सब्जी बनाई और परिवार वालों के साथ खा गए.

Advertisment

जिसके बाद से एक-एक कर के सबकी तबियत बिगड़ने लगी और सबको चक्कर के साथ उल्टियां होने लगी, जिसके बाद ग्रामीणों और परिजनों की सहयोग से सदर अस्पताल लोहरदगा पहुंचाया गया. जहां डॉक्टरों ने मरीजों की हालत गंभीर देख भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया. इस दौरान मरीजों के कई टेस्ट भी करवाए गए हैं, टेस्ट की रिपोर्ट के अनुसार मरीजों को इलाज किया जा रहा है. डॉक्टरों ने सभी की हालत पर नजर बनाई हुई है.

सदर अस्पताल के डॉक्टर आरपी साहू ने बताया कि बहुत से मशरूम की प्रजाति जहरीली होते हैं, जिसमें प्वायजन पाया जाता है और लोग नहीं पहचान पाते हैं, जिसके बाद उसका सेवन घातक हो जाता है. फिलहाल मरीजों की स्थिति सामान्य है और इलाज चल रहा है.

Source : News Nation Bureau

Lohardaga News Heath Department jharkhand-news Sadar Hospital poisonous mushroom
Advertisment