/newsnation/media/post_attachments/images/2024/05/13/vote-booth-98.jpg)
झारखंड में 63.14 फीसदी मतदान( Photo Credit : फाइल फोटो)
Jharkhand Lok Sabha Election Phase 4: 13 मई को चौथे चरण का चुनाव समाप्त हो गया. चौथे चरण के साथ ही झारखंड में मतदान शुरू हुआ. प्रदेश में शाम 5 बजे तक 63.14 प्रतिशत वोटिंग हुई. झारखंड में चौथे चरण के मतदान में कुल 4 लोकसभा सीटों पर मतदान किया गया. इसे लेकर लोगों में खासा उत्साह भी देखा गया. देशभर में कुल 10 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेश मिलाकर 96 लोकसभा सीटों पर मतदान किया गया. चौथे चरण के वोटिंग के साथ ही 18 राज्य और 4 केंद्र शासित प्रदेशों में आम चुनाव की वोटिंग खत्म हो गई. वहीं, झारखंड के 4 लोकसभा सीटों पर 45 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. चार लोकसभा सीटों पर सबसे ज्यादा मतदान फीसदी सिंहभूम में हुआ. सिंहभूम में शाम बजे तक 66.11 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई. सिंहभूम के बाद खूंटी में 65.82 फीसदी वोट डाला गया.
यह भी पढ़ें- चौथे चरण के साथ झारखंड में मतदान शुरू, खूंटी में 1 बजे तक मतदान फीसदी सबसे ज्यादा
खूंटी में 5 बजे तक 65.82 प्रतिशत वोटिंग
लोहरदगा में 5 बजे तक 62.60 प्रतिशत वोटिंग
पलामू में 5 बजे तक 59.99 प्रतिशत वोटिंग
सिंहभूम में 5 बजे तक 66.11 प्रतिशत वोटिंग
चार लोकसभा सीटों पर कड़ी टक्कर
आपको बता दें कि खूंटी में भाजपा प्रत्याशी अर्जुन मुंडा का मुकाबला गठबंधन की तरफ से कांग्रेस प्रत्याशी कालीचरण मुंडा के साथ है. वहीं, लोहरदगा में बीजेपी प्रत्याशी समीर उरांव के खिलाफ कांग्रेस उम्मीदवार सुखदेख भगत चुनावी मैदान में है. पलामू से बीजेपी प्रत्याशी बीडी राम के खिलाफ आरजेडी कैंडिडेट ममता भुईंया चुनावी मैदान में है. सिंरभूम में बीजेपी प्रत्याशी गीता कोड़ा और जेएमएम प्रत्याशी जोबा मांझी के बीच चुनावी मुकाबला है.
देश में शाम 5 बजे तक 62.31% मतदान
आंध्र प्रदेश में शाम 5 बजे तक 68.04% मतदान
बिहार में शाम 5 बजे तक 54.14% वोटिंग
जम्मू-कश्मीर में शाम 5 बजे तक 35.75% वोटिंग
झारखंड में शाम 5 बजे तक 63.14% वोटिंग
मध्य प्रदेश में शाम 5 बजे तक 68.01% वोटिंग
महाराष्ट्र में शाम 5 बजे तक 52.49% वोटिंग
ओडिशा में शाम 5 बजे तक 62.96% वोटिंग
तेलंगाना में शाम 5 बजे तक 61.61% वोटिंग
यूपी में शाम 5 बजे तक 56.35% वोटिंग
पश्चिम बंगाल में शाम 5 बजे तक 75.66% वोटिंग
HIGHLIGHTS
- झारखंड में 63.14 फीसदी मतदान
- देश में 62.31 फीसदी मतदान
- चार लोकसभा सीटों पर कड़ी टक्कर
Source : News State Bihar Jharkhand