कांग्रेस के चास नगर अध्यक्ष गौरव राय से पटना के किसी विशाल कुमार उर्फ अजय यादव नाम के अपराधी ने छह लाख रुपये रंगदारी की मांग की है. रंगदारी नहीं देने पर अंजाम भुगतने और पटना घुसने नहीं देने की बात फोन पर कही गई है. हालांकि इस मामले में जांच थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस मामले के अनुसंधान करने में जुट गई है. इस संदर्भ में गौरव ने चास थाने में आवेदन देकर कहा कि चार नवंबर की शाम उनके मोबाइल पर एक फोन आया. फोन करने वाले ने अपना नाम विशाल कुमार उर्फ अजय यादव बताते हुए 6 लाख रुपये रंगदारी की मांग की. इसको लेकर उन्होंने कहा कि पैसा नहीं देने पर जान से मार देंगे. उसने फोन पर गाली-गलौज भी किया.
इस घटना के बाद गौरव का पूरा परिवार दहशत में है. इस मामले में गौरव ने बताया कि उनका पटना के फुलवारी में स्थित पैतृक जमीन में रियल स्टेट का कारोबार है. इसके लिए वे अकसर पटना जाते रहते हैं, लेकिन विशाल नाम के किसी व्यक्ति से कोई पहचान से इंकार किया है. चास थाना प्रभारी मोहम्मद रुस्तम ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले का अनुसंधान किया जा रहा है.
Source : News State Bihar Jharkhand