5 लाख का इनामी कुख्यात नक्सली गिरफ्तार, जानिए किन आरोपों में था फरार

पलामू पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है. पुलिस ने 5 लाख के इनामी नक्सली रामप्रसाद को गिरफ्तार कर लिया है.

पलामू पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है. पुलिस ने 5 लाख के इनामी नक्सली रामप्रसाद को गिरफ्तार कर लिया है.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
ramprasad yadav

5 लाख का इनामी कुख्यात नक्सली गिरफ्तार( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)

पलामू पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है. पुलिस ने 5 लाख के इनामी नक्सली रामप्रसाद को गिरफ्तार कर लिया है. हरिहरगंज थाना और छतरपुर थाना पुलिस के संयुक्त कार्रवाई में सभी की गिरफ्तारी हुई है. दरअसल, कुख्यात नक्सली राम प्रसाद यादव के ऊपर 63 मामले हैं, जिसमें हत्या, मोबाइल टावर उड़ाना, 2004 में चुनाव में प्रत्याशी के गाड़ी को जलाने समेत कई मामले के आरोप में बिहार और झारखंड के पुलिस रामप्रसाद की तलाश कर रही थी. सिर्फ बिहार में इसके ऊपर 50 मामले दर्ज हैं. गुप्त सूचना के आधार पर पलामू पुलिस ने इसको हरिहरगंज थाना क्षेत्र के बगेया से गिरफ्तार किया है. इसके अन्य गिरफ्तार सहयोगी के पास से पुलिस ने ₹45000 लेवी के रकम भी बरामद किए हैं. 

Advertisment

मामले का खुलासा करते हुए पलामू एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने कहा कि 18 वर्षों से पलामू पुलिस को इसकी तलाश थी और उसी के बयान से उसके आधार पर रामप्रसाद के अन्य सहयोगियों की गिरफ्तारी हुई है. जो लेवी का रकम वसूलने का काम करते थे. एसपी का यह भी कहना है कि गिरफ्तार राम प्रसाद यादव चूंकि छतरपुर का रहने वाला है. इसलिए यह इलाके से पूरी तरह से वाकिफ है.  2009 में सरयीडीह में उदय साव के घर में आगजनी करने और दिनेश सिंह दंपत्ति को उसके ही घर में जलाने का भी आरोप राम प्रसाद यादव पर दर्ज है. 

Source : News State Bihar Jharkhand

Crime news jharkhand-news palamu news hindi latest news Naxalite ram prasad Yadav
      
Advertisment