हवा के झोंके ने छीन लीं 5 जिंदगी, रिश्तेदारी से लौटा रहा था परिवार, रास्ते में हुआ खौफनाक हादसा

नाव में सवारी कर रहे इन परिवारों को क्या पता कि जिस नाव से अपने घर के लिए निकले हैं, वह राह आखिरी है.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
प्रतीकात्मक फोटो

हवा के झोंके ने छीन लीं 5 जिंदगी, रिश्तेदारी से लौटा रहा था परिवार( Photo Credit : फाइल फोटो)

झारखंड (Jharkhand) के दुमका में तेज हवा और हवा ने पांच जिंदगी छीन लीं. ये सभी लोग एक रिश्तेदार के यहां से वापस अपने घर नाव के सहारे घर लौट रहे थे. बीच पानी में आंधी के एक झोंके से नाव गहरे पानी में जाकर समा गई, जिससे एक बच्चा और दो महिला सहित 5 लोगों की जान चली गई. नाव में सवारी कर रहे इन परिवारों को क्या पता कि जिस नाव से अपने घर के लिए निकले हैं, वह राह आखिरी है. मौत कब से तांडव करने के लिए राह बिछाए हुए है. फिलहाल पुलिस ने मछुआरों और एनडीआरएफ टीम के सहयोग से सभी 5 मृतकों के शवों को खोज निकाला है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: 1.11 लाख मजदूरों के खाते में सरकार ने भेजे एक-एक हजार रुपये

दरअसल, दुमका जिले के मसानजोर स्थित एक डैम पार करने के दौरान नाव पलटने से 5 हंसती खेलती जिंदगी मौत के मुंह में समा गईं. हादसे में बचे एक सवार के मुताबिक, गुरुवार की देर शाम मयूराक्षी नदी पार कर रहे थे. ठीक उसी वक्त तेज आंधी आ गई, जिससे नाव पलट गई और उसमें सवार छह लोगो में से पांच लोगों के डूबने से मौत हो गई. स्थानीय मछुवारे की सहायता से पुलिस ने शवों बरामद कर लिया है.

यह भी पढ़ें: मस्जिद में चोरी छिपे नमाज, पुलिस ने रोका तो किया पथराव, पांच गिरफ्तार

यह सभी लोग गरीब आदिवासी और एक ही परिवार के थे. मरने वालों में दो पुरुष, दो महिला और एक बच्चा शामिल है. घटना दुमका जिले के मसलिया थाना क्षेत्र के मयूराक्षी नदी पर घटी है. घटना बीते शाम में घटी है, जब नाव में सवार एक ही परिवार के छह लोग मसानजोर थाना क्षेत्र के जीतपुर गांव स्थित अपने संबंधी के यहां से वापस अपने घर चपुड़िया लौट रहे थे. इसी बीच नदी किनारे पहुंचने पर तेज आंधी के चपेट में नाव आ गई. आंधी के कारण हवा ने सवारी से भरी नाव को बीच नदी में पलट दिया.

Source : Vikas Prasad Sah

jharkhand hindi news Jharkhand dumka
      
Advertisment