झारखंड : गढ़वा के कांडी में सोन नदी में डूबने से 5 लोगों की मौत, 2 लापता

झारखंड के गढ़वा जिले के कांडी प्रखंड के डूमर सोता गांव में शनिवार सुबह सात बजे सोन नदी में नहाने गये 7 लोग डूब गए, जिनमें से पांच की मौत हो गई.

author-image
Dalchand Kumar
New Update
Garhwa Son river

झारखंड : गढ़वा के कांडी में सोन नदी में डूबने से 5 लोगों की मौत, 2 लापत( Photo Credit : News State)

झारखंड (Jharkhand) के गढ़वा जिले के कांडी प्रखंड के डूमर सोता गांव में शनिवार सुबह सात बजे सोन नदी में नहाने गये 7 लोग डूब गए, जिनमें से पांच की मौत हो गई. जबकि दो अन्य लापता हैं. कांडी के अंचल पदाधिकारी राकेश सहाय ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि डूबने से सात लोगों की मौत होने की खबर है, हालांकि दो लोगों के शव अभी तक नहीं मिले हैं. उन्होंने बताया कि लापता लोगों की तलाश गोताखोरों द्वारा घटना के बाद से ही लगातार जारी है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: हाथ में 200 रुपये और हजारों किलोमीटर का सफर, जानिए इस मजदूर की कहानी

इस घटना में नदी में डूबने से जिन लोगों की मौत हुई है उनमें से ब्रजेश सिंह (30 वर्ष), आलोक मिश्रा (29 वर्ष), अंकित मिश्रा (19 वर्ष), नीरज मिश्रा (21 वर्ष), तथा अश्विनी दूबे (25 वर्ष) के शव मिल गए हैं जबकि 21 वर्षीय राजन दूबे एवं 25 वर्षीय सुशील मिश्रा लपाता हैं. अधिकारियों ने बताया कि डूमर सोता गांव के ही कुल आठ लोग एकसाथ झारखंड के सीमांत क्षेत्र स्थित सोन नदी में स्नान करने के लिए आज सुबह सात बजे निकले थे.

यह भी पढ़ें: रोहतास में मजदूरों से भरे ट्रक को दूसरे ट्रक ने मारी टक्कर, एक दर्जन से ज्यादा मजदूर जख्मी

उक्त सभी लोगों में से एक बचकर बाहर निकल गया जबकि शेष सात लोग एक दूसरे को बचाने में नदी में डूब गए. इधर पेयजल स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर में इस घटना पर ट्वीट करके कहा, 'सात युवकों की मौत की खबर मिलने पर स्तब्ध हूँ. मृतकों को अश्रुपूरित श्रद्धांजलि. सभी मृतकों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूँ. दुख की इस घड़ी में सरकार आपके साथ खड़ी है.'

यह वीडियो देखें: 

Jharkhand jharkhand-news Garhwa
      
Advertisment