पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में विषैला खाना खाने से 42 प्रशिक्षु ASI बीमार हुए

हजारीबाग के पदमा पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में विषाक्त भोजन खाने से 42 प्रशिक्षु सहायक सब इंस्पेक्टर (एएसआई) बीमार हो गए.

हजारीबाग के पदमा पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में विषाक्त भोजन खाने से 42 प्रशिक्षु सहायक सब इंस्पेक्टर (एएसआई) बीमार हो गए.

author-image
Dalchand Kumar
New Update
पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में विषैला खाना खाने से 42 प्रशिक्षु ASI बीमार हुए

पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में विषैला खाना खाने से 42 प्रशिक्षु ASI बीमार( Photo Credit : फाइल फोटो)

झारखंड (Jharkhand) के हजारीबाग पदमा पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में विषाक्त भोजन खाने से 42 प्रशिक्षु सहायक सब इंस्पेक्टर (एएसआई) बीमार हो गए. जिसके बाद सभी को इलाज के लिए हजारीबाग (Hazaribagh)के सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. फिलहाल सभी जवान खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं. सभी जवानों का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. ट्रेनिंग ले रहे यह सभी जवान जी और एफ कंपनी के हैं. यहां राज्यभर से करीब 1130 जवान ट्रेनिंग पर आए हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः बाबूलाल मरांडी के रास्ते जुदा होते देख विधायक भी पकड़ेंगे अलग राह!

बताया जा रहा है कि रात्रि के भोजन पकाने के दौरान खाने में छिपकली गिर गई थी और वही भोजन खाने की वजह से 42 प्रशिक्षु एएसआई की तबीयत बिगड़ गई. जिसके बाद सभी प्रशिक्षु एएसआई को बेहतर ईलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. पुलिस मेंस एसोसिएशन के मंत्री भी जवानों का हाल जानने पहुंचे. यह वे जवान हैं, जो ट्रेनिंग के बाद सिपाही से एसआई का पदोन्नति होंगे.

यह भी पढ़ेंः शिबू सोरेन बोले- झारखंड में स्थानीय नीति बदलेंगे, सियासी बवाल होना तय

जवानों ने आरोप लगाया कि पुलिस ट्रेनिंग में भ्रष्टाचार व्याप्त है और उन्हें उचित खाना नहीं मिल रहा है. जवानों कहते हैं कि स्थानीय लोगों के द्वारा टेंडर लेकर उन्हें खराब खाना परोसा जा रहा है, जिसके कारण यह घटना घटी है.

यह वीडियो देखेंः 

jharkhand-police Jharkhand Hazaribagh Trainees ASI
Advertisment