Coronavirus (Covid19) से झारखंड में 4 लोग संक्रमित, 3 जमातियों की देन

तबलीगी जमात की वजह से राजधानी रांची के हिंदपीढ़ी में कोरोना वायरस का दूसरा और झारखंड का तीसरा मरीज मिला है.

तबलीगी जमात की वजह से राजधानी रांची के हिंदपीढ़ी में कोरोना वायरस का दूसरा और झारखंड का तीसरा मरीज मिला है.

author-image
Sushil Kumar
New Update
Vaccine

प्रतीकात्मक फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

Coronavirus (Covid19): झारखंड में कोरोना पीड़ित लोगों की अब बढ़ने लगी है. कुछ दिनों तक इस बीमारी से दूर रही, झारखण्ड में अब कोरोना पीड़ितों की संख्या 4 तक पहुंच गई है. सिर्फ तबलीगी जमात की वजह से राजधानी रांची के हिंदपीढ़ी में कोरोना वायरस Coronavirus (Covid19) का दूसरा और झारखंड का तीसरा मरीज मिला है. कोरोना वायरस (Coronavirus Covid19, Corona virus, Covid19, coronavirus) से संक्रमित यह मरीज एक महिला है. हालांकि 54 साल की इस महिला की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है. लेकिन यह महिला कोरोना वायरस से संक्रमित मलयेशियाई युवती के सीधे संपर्क में आयी थी. संक्रमण की पुष्टि के बाद इस महिला के साथ हिंदपीढ़ी के 6 अन्य लोगों को भी रिम्स में भर्ती करा दिया गया है.

Advertisment

यह भी पढ़ें- शबे बरात के दिन लोग बाहर ना निकलें, घरों में ही करें इबादत, सुन्नी वक्फ बोर्ड का बड़ा बयान

महिला का राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में चल रहा इलाज

ध्यान रहे कि पिछले दिनों रांची के हिंदपीढ़ी इलाके की एक मस्जिद से निकाले गये लोगों में मलयेशिया की एक महिला कोरोना वायरस (Corona virus) से संक्रमित पायी गयी थी. मलेशिया की उस महिला का राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में इलाज चल रहा है. आशंका है कि उसी महिला के संपर्क में आने से इस महिला में भी यह वायरस पहुंचा होगा. फिलहाल इस बात की जांच की जा रही है यह महिला अब तक कितने लोगों के संपर्क में आ चुकी है. साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि रिम्स में भर्ती मलेशियाई महिला किन-किन लोगों के संपर्क में आयी थी. इस बात की भी जांच की जा रही है कि यह महिला इस वायरस की चपेट में कैसे आयी.

यह भी पढ़ें- अन्य राज्यों में फंसे बिहारियों के लिए मददगार बने नीतीश कुमार, एक क्लिक में भेजे इतने करोड़ रुपये

तबलीगी जमात में भाग लेकर लौटी थी

गौरतलब है कि. तबलीगी जमात से जुड़ी मलेशियाई महिला में 31 मार्च को कोरोना वायरस की पुष्टि हुई थी. इसके बाद हजारीबाग के विष्णुगढ़ का एक व्यक्ति इस वायरस से संक्रमित पाया गया था. रविवार को बोकारो जिला के चंद्रपुरा स्थित तेलो पंचायत की एक महिला में भी कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई थी. यह महिला बांग्लादेश की राजधानी ढाका में तबलीगी जमात के कार्यक्रम में भाग लेकर 18 मार्च को झारखंड लौटी थी.

tabligi jamaat corona-virus covid19 coronavirus Jharkhand
Advertisment