झारखंड (Jharkhand) में बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के चार नए मामले सामने आने से प्रदेश में इस बीमारी के मरीजों की संख्या बढ़कर 49 हो गयी जिनमें से तीन की मौत हो चुकी है. नए मामलों में तीन रांची (Ranchi) से हैं, जबकि एक मामला गढ़वा से है. रांची के हिंदपीढ़ी इलाके में तीन संक्रमित मरीज सामने आए हैं. वे तबलीगी जमात (Tablighi Jamaat) के कार्यक्रम में शामिल लोगों के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं. राज्य में नौ लोग अब तक स्वस्थ घोषित किये जा चुके हैं.स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव नितिन मदन कुलकर्णी ने इसकी पुष्टि की है.
यह भी पढ़ें: आइसोलेशन सेंटर में भर्ती युवक ने गमछे से लगाई फांसी, आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं
राजेन्द्र आयुर्विग्यान संस्थान (रिम्स) के निदेशक डा. डीके सिंह ने बताया कि हिंदपीढ़ी के तीन लोगों को कोरोना वायरस संक्रमित पाया गया और उन्हें रिम्स के कोविड वार्ड में भर्ती कराया गया है. पिछले सप्ताह इनमें से एक युवक के भाई को भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था जिसके बाद उसे रिम्स में भर्ती कराया गया था. उन्होंने बताया कि रांची में बुधवार को संक्रमित मिले तीनों व्यक्ति दिल्ली के निजामुद्दीन में तबलीगी जमात कार्यक्रम में भाग लेकर लौटे लोगों के संपर्क में आए थे.
यह भी पढ़ें: देशभर में 407 लाख टन गेहूं की सरकारी खरीद का लक्ष्य, मोदी सरकार ने दी मंजूरी
गढ़वा में इससे पहले कोई मामला सामने नहीं आया था. मंगलवार को राज्य में एक भी कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति नहीं पाया गया था जबकि सोमवार को चार लोग संक्रमित पाये गये थे. नए मामलों के साथ रांची में कुल 28 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. इसके अलावा बोकारो में संक्रमितों की संख्या 10 हो गयी है. हजारीबाग में तीन, धनबाद और सिमडेगा में दो-दो, गिरिडीह, कोडरमा, गढ़वा तथा देवघर में भी एक एक व्यक्ति संक्रमित पाये गये हैं. राज्य में इस समय 37 संक्रमितों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है.
यह वीडियो देखें: