Advertisment

धनबाद में 300 टन कोयला जब्त, भागने में कामयाब हुए तस्कर

धनबाद में छापेमारी के दौरान तीन सौ टन कोयला जब्त किया गया है.

author-image
Jatin Madan
New Update
dhanbad coal

पुलिस ने भारी मात्रा में कोयले का भंडारण जब्त किया है.( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)

Advertisment

धनबाद में छापेमारी के दौरान तीन सौ टन कोयला जब्त किया गया है. स्थानीय लोगों से मिली खुफिया जानकारी पर बलियापुर के अंचल अधिकारी ने सुरंगा के पहाड़ी गोंडा शिव मंदिर के पास छापेमारी की. जिसमें 300 टन कोयले की बरामदगी हुई है. हालांकि छापेमारी के दौरान कोयला तस्कर मौके से भागने में कामयाब हो गए, लेकिन पुलिस ने भारी मात्रा में कोयले का भंडारण जब्त किया है. देश की संपत्ति को किस प्रकार लुटा जा रहा है इसका अंदाजा आप इस कार्रवाई से लगा सकते हैं. 300 टन कोयला महज एक छापेमारी से पकड़ा जाए यह कोई छोटी बात नहीं है. इससे यह भी समझा जा सकता है कि कोयला माफियाओं का सिंडिकेट धनबाद में कितना एक्टिव है.

बलियापुर अंचल अधिकारी रामप्रवेश कुमार से मिली जानकारी के अनुसार कार्रवाई के दौरान कोयला तस्कर मौके से भागने में सफल हुए, लेकिन पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध कोयले का भंडारण जप्त किया है. कुछ स्थानीय कोयला तस्कर भी चिन्हित किए गए हैं, जिनकी जांच जारी की जा रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. आपको बता दें कि झरिया विधानसभा क्षेत्र में देश की संपत्ति को लूटने की होड़ मची हुई है. यहां 7 से 8 माइंस हैं, जहां से कोयला निकाला जा रहा है.  

रिपोर्ट : नीरज कुमार 

Source : News State Bihar Jharkhand

Dhanbad Police Dhanbad news Dhanbad coal coal smugglers
Advertisment
Advertisment
Advertisment