Jharkhand News: गढ़वा में 30 लोगों पर धर्म परिवर्तन कराने का आरोप, पुलिस ने पकड़ा

गढ़वा शहर के कोयरी मुहल्ला का है, यहां स्थानीय लोगों ने दक्षिण भारत के रहने वाले 30 लोगों को पकड़ा और उनके साथ धक्का मुक्की की. स्थानीय लोगों का आरोप है कि ये लोग हिंदू समाज को ईसाई में धर्म अपनाने के लिए प्रेरित कर रहे थे.

author-image
Jatin Madan
एडिट
New Update
garhwa news

धर्म परिवर्तन का आरोप ( Photo Credit : फाइल फोटो )

गढ़वा में 30 लोगों पर धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगा है. पुलिस ने सभी को हिरासत में ले लिया है. मामला गढ़वा शहर के कोयरी मुहल्ला का है, यहां स्थानीय लोगों ने दक्षिण भारत के रहने वाले 30 लोगों को पकड़ा और उनके साथ धक्का मुक्की की. स्थानीय लोगों का आरोप है कि ये लोग हिंदू समाज को ईसाई में धर्म अपनाने के लिए प्रेरित कर रहे थे. मामले में हैरान करने वाली बात यह है कि इसमें से एक सीआरपीफ जवान निकला जो अपने धर्म का प्रचार कर रहा था. इस धर्म परिवर्तन के काले खेल में महिला, बच्चे, वृद्ध, जवान सभी लोग शामिल हैं.

Advertisment

हिंदू लोगों को ईसाई धर्म अपनाने के लिए कह रहे थे लोग

स्थानीय लोगों का आरोप है कि पकड़े गए लोग मुहल्ले में बाइबल की किताबें और धर्म परिवर्तन करने के फायदे के बारे में बता रहे थे. ये लोग स्थानीय लोगों को किताबें देकर उन्हें पढ़ने के बाद अपना धर्म परिवर्तन करने की बात कह रहे थे. स्थानीय लोगो ने जब इसका विरोध करना शुरू किया तो सभी के होश उड़ गए. इस दौरान स्थानीय लोगों ने कई लोगों को थप्पड़ भी जड़ दिए और इलाके में बाहर से आए सभी लोगों को बंधक बना लिया. इसके साथ ही मामले की जानकारी पुलिस को भी दी गई.

यह भी पढ़ें : Jharkhand Politics: फुरकान अंसारी के बयान पर सियासत, यादव महासभा ने जताई आपत्ति

पुलिस ने सभी लोगों को हिरासत में लिया

मौके पर पहुंची पुलिस ने 30 लोगों को हिरासत में ले लिया और पूछताछ के लिए अपने साथ थाने ले गई. वहीं, धर्म परिवर्तन कराने वाले साउथ के जी राजू जो यूपी के रामपुर मे सीआरपीफ जवान है इन लोगों का मुख्य सरगना है. उसने बताया कि वह कुल तीस लोग आए हुए हैं, जो विभिन्न क्षेत्रों में लोगों को बाइबल के बारे में बता रहे हैं. वहीं, एक अन्य ने तमिल भाषा में ही अपना जवाब दिया. स्थानीय समाजसेवी दौलत सोनी ने बताया कि ये लोग सुबह सात बजे से ही धर्म परिवर्तन का खेल खेल रहे थे. हमको जैसे ही जानकारी मिली सभी लोगों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया. सभी एक साथ 50 से 60 लोग गढ़वा में उतरे हैं जो धर्म परिवर्तन करा रहे हैं.

रिपोर्ट - धर्मेन्द्र कुमार

HIGHLIGHTS

  • 30 लोगों पर धर्म परिवर्तन कराने का आरोप
  • स्थानीय लोगों ने धर्म परिवर्तन करा रहे लोगों को पकड़ा
  • धर्म परिवर्तन करा रहे लोगों के साथ की धक्का मुक्की

Source : News State Bihar Jharkhand

Garha Crime news jharkhand-news Garhwa Police Garhwa News
      
Advertisment