Jharkhand Poll: पहले चरण में 206 उम्मीदवार मैदान में, 22 उम्मीदवारों के नामांकन रद्द

झारखंड में विधानसभा चुनाव के पहले चरण में कुल 206 उम्मीदवार मैदान में हैं. निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को जांच के बाद उम्मीदवारों की सूची जारी की.

झारखंड में विधानसभा चुनाव के पहले चरण में कुल 206 उम्मीदवार मैदान में हैं. निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को जांच के बाद उम्मीदवारों की सूची जारी की.

author-image
Dalchand Kumar
New Update
Jharkhand Poll: पहले चरण में 206 उम्मीदवार मैदान में, 22 उम्मीदवारों के नामांकन रद्द

Jharkhand Poll: पहले चरण में 206 उम्मीदवार चुनावी मैदान में( Photo Credit : फाइल फोटो)

झारखंड में विधानसभा चुनाव के पहले चरण में कुल 206 उम्मीदवार मैदान में हैं. निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को जांच के बाद उम्मीदवारों की सूची जारी की. 22 उम्मीदवारों के नामांकन पत्रों को रद्द किया गया है. भवनाथपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से 29 उम्मीदवार और चतरा से 9 उम्मीदवार मैदान में हैं. पहले चरण के प्रमुख उम्मीदवारों में स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र केसरी शामिल हैं. इसके अलावा लोहरदागा सीट पर कड़ा मुकाबला होगा.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः झारखंड विधानसभा चुनाव (Jharkhand Assembly Elections 2019) में कुल 18 रैलियों को संबोधित करेंगें गृहमंत्री अमित शाह

पहले चरण का मतदान 30 नवंबर को होना है, जिसके लिए नामांकन की आखिरी तारीख 13 नवंबर थी. पहले चरण में झारखंड की 13 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा. जिनमें लोहरदागा, भवनाथपुर, चतरा, पांकी, डाल्टनगंज, गुमला, हुसैनाबाद, गढ़वा, बिष्णूपुर, मनिका, लातेहार, बिश्रामपुर और छतरपुर सीटें शामिल हैं.

यह भी पढ़ेंः Jharkhand Poll: झारखंड में दलबदलुओं की चांदी, जानिए किसने थामा किस पार्टी का हाथ

बता दें कि 81 सदस्यीय झारखंड विधानसभा के चुनाव के लिए 5 चरणों में मतदान होने जा रहा है. 30 नवंबर के बाद 7, 12, 16 और 20 दिसंबर को अलग-अलग चरणों में मतदान होगा, जबकि नतीजे 23 दिसबंर को आएंगे. झारखंड की 67 सीटें नक्सल प्रभावित हैं. जबकि 28 सीटें अनुसूचित जनजाति (एसटी) के लिए आरक्षित हैं, तो 9 सीटें अनुसूचित जाति (एससी) के लिए.

81 विधानसभा सीटों पर 5 चरणों में चुनाव

पहला चरण-13 सीटें, 30 नवंबर
दूसरा चरण- 20 सीटें, 7 दिसंबर
तीसरा चरण-17 सीटें, 12 दिसंबर
चौथा चरण-15 सीटें, 16 दिसंबर
पांचवां चरण-16 सीटें, 20 दिसंबर
लोहरदागाजमशेदपुर पूर्वरांचीधनबाददुमका
भवनाथपुरचक्रधरपुरसिल्लीबोकारोपोरेयाहाट
चतराबरहागोड़ाबड़कागांवजमुआमहागामा
पांकीघाटशिलाहजारीबागचंदनकियारीशिकारीपारा
डाल्टनगंजपोटकाकोडरमाबाघमाराराजमहल
गुमलाखुंटीबरकट्ठामधुपुरबोरियो
हुसैनाबादमांधरबरहीदेवघरबारहाट
गढ़वाजुगसालाईरामगढ़बागोदरलीतीपारा
बिष्णूपुरजमशेदपुर पश्चिममांडूगांडेयपाकौर
मनिकासरायकेलासिमरियागिरिडीहमहेशपुर
लातेहारचायबासाधनवारडुमरीनाला
बिश्रामपुरमाझगांवगोमियासिंदरीजामतरा
छतरपुरजगन्नाथपुरबेरमोनिरसाजामा
सिमदेगाइच्छागढ़झरियाजारमुंडी
कोलेबिराखिजरीटुंडीसाराथ
मनोहरपुरकांकेगोड्डा
खरसावनहथिया
तामर
तोरपा
सिसई

Source : डालचंद

hindi news Elections 2019 Jharkhand Poll Jharkhand
Advertisment