दहेज के लिए 20 वर्षीय नवविवाहिता की ले ली गई जान, जांच में जुटी पुलिस

नवविवाहिता 20 वर्षीय पूजा कुमारी को उसके ही ससुराल वालों ने दहेज ना मिलने की वजह से षड्यंत्र रच गोली मारकर हत्या कर दी, वहीं पुलिस ने पुजा कुमारी के पति शशि को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ कर रही है.

नवविवाहिता 20 वर्षीय पूजा कुमारी को उसके ही ससुराल वालों ने दहेज ना मिलने की वजह से षड्यंत्र रच गोली मारकर हत्या कर दी, वहीं पुलिस ने पुजा कुमारी के पति शशि को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ कर रही है.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
dhanbad murder

दहेज के लिए 20 वर्षीय नवविवाहिता की ले ली गई जान( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)

बड़कागांव के नापो खुर्द गांव में 27 सितंबर को रात्रि लगभग 10:00 बजे एक नवविवाहिता 20 वर्षीय पूजा कुमारी (पति शशि कुमार साव ग्राम नापोखुर्द निवासी) को उसके ही ससुरालवालों नें दहेज ना मिलने की वजह से षड्यंत्र कर मारपीट कर बेहोश करने और फिर अत्याधुनिक हथियार से गोली मार कर हत्या कर देने का आरोप लगाया गया है. उक्त मामले को लेकर मृतिका पुजा कुमारी के पिता रिंकू साव ने बड़कागांव थाने में आवेदन देकर आरोपियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. आवेदन में पांच नामजद व अन्य अज्ञात पर पूजा को गोली मारकर हत्या कर देने का गंभीर आरोप लगाया गया है, जिसमें पुजा कुमारी के 23 वर्षीय पति शशि कुमार, पिता बिंदेस साव, मां हीरा देवी, भाई विक्रम कुमार, सभी नापोखुर्द निवासी हैं. वहीं एक अन्य गंगादोहर निवासी प्रवीण महतो का नाम आवेदन में है.

Advertisment

आवेदन में ससुराल वालों के द्वारा ₹6 लाख रुपये दहेज के रूप में मांगे जाने का भी आरोप लगाया गया है. मृतिका पुजा कुमारी के बेडरूम मे खून के धब्बे मिले हैं और एक गोली का खोखा भी ग्रामीणों द्वारा बरामद किया गया है, जिसे पुलिस को सौंपा गया है और कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की गई है. बताया जा रहा है कि 27 सितंबर की रात लगभग 8:00 बजे पुजा कुमारी गांव में ही हो रहे दुर्गा पुजा में शामिल हुई थी. वहां से वह वापिस अपने घर आई और लगभग 10 बजे रात उसके सुसराल वालों ने पूजा को गंभीर हालत में इलाज के लिए बड़कागांव अस्पताल ले गए लेकिन स्थिति नाजुक होने पर पूजा को हजारीबाग रेफर कर दिया गया, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. परिजनों ने शव को लेकर उसके ससुराल में रख दिया और हंगामा कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे.

इस दौरान आक्रोशित ग्रामीणों  ने घर में तोड़-फोड़ और अनाज को तितर-बितर कर दिया और घर के बाहर कुछ साम्रगी में आग भी लगी हुई थी. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर कागजी कार्रवाई कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेज दिया. वहीं पुजा कुमारी के पति शशि को पुलिस ने हिरासत में ले लिया और उससे पूछताछ कर रही है. बाकी अन्य नामजद सभी आरोपी फरार बताए जा रहे हैं. 

वहीं थाने में आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है. इस मामले पर अनुसंधान शुरू कर दिया गया है. बता दें कि पुजा कुमारी की शादी बीते 15 जून को हिंदू रीति-रिवाज के साथ नापोखुर्द निवासी शशि कुमार के साथ धूमधाम से हुई थी. मृतका पुजा कुमारी का मायके भी नापोखुर्द के बरवनिया टोला में था. वहीं मृतका के बारे में बताया जा रहा है कि वह गर्भवती थी. अब पोस्टमार्टम के बाद ही सबकुछ स्पष्ट हो पाएगा. फिलहाल पुलिस ने जांच  शुरू कर दी है.

उक्त मामले को लेकर थाना प्रभारी विनोद तिर्की ने बताया कि घटनास्थल से गोली का खोखा बरामद किया गया है. इसके अलावा हत्या से संबंधित सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है. आरोपी को सख्त से सख्त सजा दिलाई जाएगी.

Source : News Nation Bureau

hindi news Crime news Jharkhand Crime Dhanbad news crime in Jharkhand
Advertisment