/newsnation/media/post_attachments/images/2020/10/02/hathras-rape-14.jpg)
दुमका में पति की गर्दन पर चाकू रखकर पत्नी से 17 लोगों ने किया गैंगरेप( Photo Credit : @IANS)
झारखंड के दुमका में शर्मनाक और दिल दहलाने वाली वारदात सामने आयी. यहां पर पति की गर्दन पर चाकू रखकर उसके सामने ही पत्नी के साथ 17 युवकों ने गैंगरेप किया. घटना मंगलवार की देर शाम करीब 7 बजे दुमका प्रखंड क्षेत्र के घांसीपुर गांव के पास हुई. पीड़िता अपने पति के साथ घांसीपुर साप्ताहिक हाट से लौट रही थी. वापस लौटने के दौरान युवकों ने दोनों को पकड़ लिया. पांच युवकों ने पति के हाथ-पैर को पकड़कर रखा था और झाड़ी में ले जाकर उसकी पत्नी के साथ बारी-बारी से गैंगरेप किया. विरोध करने पर युवकों ने पति की पिटाई भी की थी. गैंगरेप के बाद पति-पत्नी को छोड़कर सभी युवक फरार हो गए.
दरअसल, दुमका के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में पति के साथ मेला देखकर घर लौट रही पांच बच्चों की मां के साथ सामूहिक दुष्कर्म की वारदात हुई है. संताल परगना क्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक सुदर्शन प्रसाद मंडल ने मीडिया कर्मियों से बातचीत में घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. साथ ही घटना में संलिप्त आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
वहीं, मामले को महिला आयोग ने संज्ञान में लिया है. राष्ट्रीय महिला आयोग की चेयरपर्सन ने झारखंड DGP को लिखा कि यौन उत्पीड़न के मामलों में 2 महीने में जांच पूरी करे. साथ ही MHA के दिशा-निर्देशों का पालन हो. एनसीडब्ल्यू मामले में विस्तृत कार्रवाई की रिपोर्ट भी चाहता है.
Dumka gang-rape: National Commission for Women takes suo motu cognizance of the case. NCW Chairperson writes to Jharkhand DGP seeking adherence to guidelines of MHA of completing probe in 2 months in cases of sexual assault. NCW also seeks detailed action taken report in the case https://t.co/nId8igMbvnpic.twitter.com/jvzHS42PzC
— ANI (@ANI) December 10, 2020
बिहार में भी ऐसा ही एक मामला सामने आया है. यहां मुजफ्फरपुर जिले में एक 27 वर्षीय विवाहिता और 4 बच्चों की मां के साथ 5 युवकों ने गैंगरेप किया है. मामला सामने आते ही सनसनी फैल गई. इसकी सूचना पुलिस को दी गई गई है. पुलिस ने तीन नामजद राहुल सिंह, अनिकेत कुमार, निहाल सिंह और दो अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल जांच में भेज दिया है.
It's a fault of Jharkhand govt. as well. Laws are made & should be implemented strictly. The culprits should be condemned & justice be served: Renu Devi, Bihar Deputy CM on Dumka alleged gangrape case
A 35-year-old woman was allegedly gang-raped by 17 men on Tuesday. pic.twitter.com/mLoHN6lBCI
— ANI (@ANI) December 10, 2020
Source : News Nation Bureau