झारखंड के सरायकेला में पुलिस और 209 कोबरा के 15 जवान आईईडी ब्लास्ट में घायल हो गए हैं. बताया जाता है कि कुचाई थाना क्षेत्र के राय सिंदरी पहाड़ पर नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट किया. गंभीर रूप से घायल जवानों को सेना के हेलिकॉप्टर द्वारा रांची के मेडिका में भर्ती कराया गया. हालत गंभीर होने पर जवानों को एयरलिफ्ट कर रांची ले जाया गया है.
बताया जाता है कि जवान इस इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रहे थे और सभी जवान पैदल थे, तभी यह ब्लास्ट हो गया. फिलहाल, मौके पर भारी संख्या में जवानों को तैनात किया गया है और नक्सलियों के खिलाफ बड़े पैमाने पर अभियान चलाया जा रहा है.