Advertisment

झारखंड में आईईडी विस्फोट में 15 सुरक्षाकर्मी घायल, Airlift कर लाए गए रांची

बताया जाता है कि कुचाई थाना क्षेत्र के राय सिंदरी पहाड़ पर नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट किया.

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
झारखंड में आईईडी विस्फोट में 15 सुरक्षाकर्मी घायल, Airlift कर लाए गए रांची

झारखंड के कुचाई के जंगलों में हुआ आईईडी ब्‍लास्‍ट

Advertisment

झारखंड के सरायकेला में पुलिस और 209 कोबरा के 15 जवान आईईडी ब्लास्ट में घायल हो गए हैं. बताया जाता है कि कुचाई थाना क्षेत्र के राय सिंदरी पहाड़ पर नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट किया. गंभीर रूप से घायल जवानों को सेना के हेलिकॉप्टर द्वारा रांची के मेडिका में भर्ती कराया गया. हालत गंभीर होने पर जवानों को एयरलिफ्ट कर रांची ले जाया गया है.

बताया जाता है कि जवान इस इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रहे थे और सभी जवान पैदल थे, तभी यह ब्लास्ट हो गया. फिलहाल, मौके पर भारी संख्या में जवानों को तैनात किया गया है और नक्सलियों के खिलाफ बड़े पैमाने पर अभियान चलाया जा रहा है.

11 security personnel injured in ied blast in jharkhand kuchai area
Advertisment
Advertisment
Advertisment