झारखंड की राजधानी रांची के बाहरी इलाके में सोमवार की सुबह 10 लाख रुपये के इनामी नक्सली को गिरफ्तार किया गया. संतोष यादव उर्फ टाइगर को पंडारा इलाके में उसके घर से गिरफ्तार किया गया. रविवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में गोलियां लगने से घायल हुए संतोष यादव का घर पर इलाज चल रहा था.उसे राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस में भर्ती किया गया है.
ये भी पढ़ें - सोपोर में आतंकवादी और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़, दो और आतंकियों के छिपे होने की संभावना
गज्जू गोपे सहित तीन अन्य नक्सलियों को मुठभेड़ में मार गिराया गया. गज्जू प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (PLFI) का कमांडर है. इस साल अब तक पीएलएफआई के नौ नक्सलवादी मारे जा चुके हैं.
Source : IANS