/newsnation/media/media_files/2024/12/09/L6MZDK9ZMUto5IGrops3.jpg)
Big News: यूपीवालों के लिए गर्व का दिन, नोएडा के जेवर एयरपोर्ट पर ट्रायल रन शुरू, वाटर कैनन से दी गई सलामी
Jewar Airport: यूपीवालों के लिए आज गर्व का दिन है. सालों के इंतजार के बाद आखिरकार नोएडा का जेवर एयरपोर्ट तैयार है. आज यानी सोमवार को जेवर एयरपोर्ट पर ट्रायल रन शुरू हुआ. नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के रन पर फ्लाइट की पहली लैंडिंग हुई. इस ऐतिहासिक मौके पर विमान को वाटरकैनन से सलामी दी गई है. बता दें कि ये ट्रायल रन 15 दिसंबर तक चलेगा.
जरूर पढ़ें: India Bangladesh: घुटने पर आएगा बांग्लादेश! भारत ने बनाया प्लान 365, भूचाल लाएगा PM Modi का ये मास्टरस्ट्रोक
यहां देखें- विमान को कैसे दी गई सलामी
#WATCH | Uttar Pradesh: Noida International Airport Limited (NIAL) conducts the first flight validation test for Noida International Airport ahead of the airport’s commercial opening in April 2025. pic.twitter.com/C3axT4mZeH
— ANI (@ANI) December 9, 2024
जरूर पढ़ें: Syria: रूस पहुंचे राष्ट्रपति असद, विद्रोहियों ने महज 10 दिन में उखाड़ फेंकी सरकार, तख्तापलट की क्या वजह?
कब से फ्लाइट्स की आवाजाही
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (NIAL) ने ट्रायल रन शुरू करवाया है. ये ट्रायल 15 दिसंबर तक चलेगा. इस दौरान एयरपोर्ट पर फ्लाइट शुरू करने के सभी जरूरी पैमानों को जांचा-परखा जाएगा. NIAL ने एयरपोर्ट पर विमानों की कॉर्मिशियल उड़ानों को शुरू करने का लक्ष्य अप्रैल 2025 का रखा है. इसका मतलब ये हुआ कि आप अप्रैल 2025 के बाद इस एयरपोर्ट से यात्रा कर सकेंगे.
जरूर पढ़ें: सावधान! अगर Ration Card पर ऐसे ले रहे हैं राशन, तो जरूर पढ़ें ये खबर, खड़े-खड़े हो गई फजीहत
यहां देखें- विमान ट्रायल रन का Video
#WATCH | Uttar Pradesh: Noida International Airport Limited (NIAL) conducts the first flight validation test for Noida International Airport ahead of the airport’s commercial opening in April 2025. pic.twitter.com/K2dDj4n2WG
— ANI (@ANI) December 9, 2024
एक रिपोर्ट के अनुसार, नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से पहली कमर्शियल फ्लाइट अगले साल 17 अप्रैल को उड़ान भर सकती है. ट्रायल रन के दौरान फ्लाइट में क्रू मेंबर और टेक्निकल स्टॉफ होंगे. इस ट्रायल में अकासा, इंडिगो और एयरपोर्ट की भागीदार एयरलाइंस भी शामिल होंगी. अभी इंडिगो की फ्लाइट ने ट्रायल रन किया है. NIAL अधिकारियों ने पुष्टि की है कि एयरपोर्ट पर पहले दिन से डॉमेस्टिक और इंटरनेशनल दोनों उड़ानों के साथ कमर्शियल परिचालन शुरू होगा.
जरूर पढ़ें: Chandigarh ने रचा इतिहास, नए क्रिमिनल लॉ को पूरी तरह लागू करने वाला भारत का पहला शहर, आए ये बड़े बदलाव