Jehanabad Stampede: जहानाबाद हादसे पर सीएम नीतीश ने जताया शोक, मुआवजे का किया ऐलान

सावन के तीसरे सोमवार के मौके पर भगवान शिव को जलाभिषेक चढ़ाने के लिए मंदिर की ओर जाने वाले रास्ते पर भगदड़ मच जाने से 7 लोगों की जान चली गई. इस हृदयविदारक हादसे पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दुख जताया है.

सावन के तीसरे सोमवार के मौके पर भगवान शिव को जलाभिषेक चढ़ाने के लिए मंदिर की ओर जाने वाले रास्ते पर भगदड़ मच जाने से 7 लोगों की जान चली गई. इस हृदयविदारक हादसे पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दुख जताया है.

author-image
Dheeraj Sharma
एडिट
New Update
Nitish kumar announced compensation

बिहार के जहानाबाद में आज दर्दनाक हादसा हो गया. यहां सावन के तीसरे सोमवार के दिन जिले के वाणावर स्थित बाबा सिद्धेश्वर नाथ मंदिर में दर्शन करने गए भक्तों के बीच अचानक भगदड़ मच गई. इसमें 6 महिलाओं समेत सात लोगों की कुचलकर मौत हो गई. बताया जा रहा है कि इस भगदड़ में 5 से अधिक लोग घायल भी हुए हैं. दूसरी ओर इस हृदयविदारक हादसे पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दुख जताया है. साथ ही मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख मुआवाजा देने का ऐलान भी किया है.

Advertisment

घायलों के इलाज का मिला आदेश

सीएम ने आदेश दिया है कि सभी घायलों को उचित इलाज दिया जाए. उन्होंने संवेदना जाहिर करते हुए कहा है कि जहानाबाद की यह घटना काफी दुखद और पीड़ादायक है. पूजा करने आए भक्तों की इस तरह से मौत हो जाना वाकई में दुखद है. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि जो भी इस हादसे घायल हुए हैं उन्हें पूरी तत्परता से उचित इलाज मुहैया करवाया जाए. इसके अलावा जो अपनी जान गंवा चुके हैं उनके परिवार वालों को चार-चार लाख का मुआवजा सौंपा जाए. उन्होंने मृतकों के परिजनों से कहा है कि इस दुख की घड़ी में खुद को संभालें और धैर्य रखें.

यह भी पढ़ें: बिहार: जहानाबाद के बाबा सिद्धेश्वर नाथ मंदिर में मची भगदड़, 7 लोगों की मौत, 9 घायल

धक्का-मुक्की के बाद मची भगदड़

बता दें कि आज सावन का तीसरा सोमवार है, ऐसे में मंदिर में भगवान शिव के जलाभिषेक के लिए लंबी-लंबी लाइनें लगी हुई हैं. जहानाबाद के सिद्धेश्वर नाथ मंदिर में भी भोलेनाथ के भक्त जलाभिषेक के लिए पहुंचे थे. भक्तों की संख्या ज्यादा होने की वजह से मंदिर के बाहर लंबी-लंबी लाइनें लगी हुई थीं. पुलिस का कहना है कि सावन के तीसरे सोमवार के मौके पर भगवान शिव को जलाभिषेक चढ़ाने के लिए मंदिर की ओर जाने वाले रास्ते पर भगदड़ मच गई. कतार में खड़े भक्तों की धक्का-मुक्की के चलते रेलिंग टूट गई और ये हादसा हो गया.

 

CM Nitish Kumar Sawan ka somwar Jahanabad Stampede in Temple
      
Advertisment