Pahalgam Terror Attack
Pahalgam Terror Attack : जिस कश्मीर का नैरेटिव उछालकर पाकिस्तान दशकों तक अरब लीग में प्रोपोगेंडा चलाता रहा. उस दुष्प्रचार को भारत ने कब का छिन्न-भिन्न कर दिया था. ऐसे में पहलगाम हमले की टाइमिंग को लेकर सवाल गहराने लगे हैं कि आतंकी हमले की टाइमिंग 22 अप्रैल ही क्यों रखी गई. 22 अप्रैल की वो तारीख जब अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस जयपुर में इंटरनेशनल बिजनेस समिट को संबोधित करने वाले थे और पीएम मोदी सबसे बड़े मुस्लिम देश सऊदी अरब के जिद्दा में पहली बार दस्तक दे रहे थे. यानी इंटरनेशनल डिप्लोमेसी में भारत पर पूरी दुनिया की नजरें गड़ी हुई थी.
सिविलियंस पर अंधाधुंध फायरिंग
अचानक पहलगाम में आतंकियों ने सिविलियंस पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी गई. धर्म पूछकर गोली मारी गई. इस खौफनाक हमले को लेकर यही सवाल कौंधने लगे हैं कि आतंकी हमले की यह टाइमिंग क्या इशारा कर रही है. आतंकियों ने हमले के लिए इसी टाइमिंग को ही क्यों चुना. बाबा बरफानी की पवित्र यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है. 2 जुलाई से शुरू हो रही यात्रा पहलगाम से होकर जाएगी. आतंकियों ने हमला कर खौफ फैलाने की साजिशें रची. देश दुनिया के शिवभक्त हर साल अमरनाथ यात्रा के लिए पहुंचते हैं. ऐसे में क्या आतंकी डर फैलाना चाहते हैं. ऐसे में सुरक्षा एजेंसियों के सामने नई चुनौती खड़ी हो गई.