वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड की अनोखी पहल, अब भक्तों को प्रसाद के रूप में मिलेगी ये खास चीज

हर साल लाखों की संख्या में श्रद्धालु जम्मू कश्मीर स्थित वैष्णो देवी के दर्शनों के लिए जाते हैं. देवी मां के भक्तों के वैष्णो देवी श्राइन ने एक अनोखी पहल शुरू करने जा रहा है. देवी दर्शन के बाद अब श्रद्धालुओं को प्रसाद के रूप में एक खास चीज मिलेगी.

हर साल लाखों की संख्या में श्रद्धालु जम्मू कश्मीर स्थित वैष्णो देवी के दर्शनों के लिए जाते हैं. देवी मां के भक्तों के वैष्णो देवी श्राइन ने एक अनोखी पहल शुरू करने जा रहा है. देवी दर्शन के बाद अब श्रद्धालुओं को प्रसाद के रूप में एक खास चीज मिलेगी.

author-image
Ajay Bhartia
New Update
Vaishno Devi Temple

वैष्णो देवी मंदिर( Photo Credit : Social Media)

Vaishno Devi Temple News: हर साल लाखों की संख्या में श्रद्धालु जम्मू कश्मीर स्थित माता वैष्णो देवी (Vaishno Devi Temple) के दर्शनों के लिए जाते हैं. देवी मां के भक्तों के वैष्णो देवी श्राइन ने एक अनोखी पहल शुरू करने जा रहा है. देवी दर्शन के बाद अब श्रद्धालुओं को प्रसाद के रूप में एक खास चीज मिलेगी. यह खास कुछ और नहीं बल्कि पौधा होगा. अब देवी मां के भक्तों को दर्शन के बाद प्रसाद के रूप में पौधे दिए जाएंगे. श्राइन बोर्ड की इस पहल की खूब तारीफ हो रही है.

Advertisment

श्राइन बोर्ड इन पौधों को निहारिका भवन से भक्तों को उपलब्ध कराएगा. यह सुविधा अगले महीने से शुरू होने जा रही है. वैष्णो देवी मंदिर जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में कटरा शहर की त्रिकुटा पहाड़ियों में स्थित है. श्राइन बोर्ड ने इन्हीं पहाड़ियों में 2 से ढाई लाख पेड़ लगाने की योजना बनाई है, ताकि वैष्णो देवी मंदिर के चारों ओर का इलाका हरे भरे पेड़ों से गुलजार हो सके. यह कदम पर्यावरण संरक्षण और प्राकृतिक सौंदर्य को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उठाया गया है. 

कहां उगाए जाएंगे ये पौधे?

इन पौधों को उगाने के लिए श्राइन बोर्ड ने एक हाईटेक नर्सरी लगाई है. जहां इन पेड़-पौधों को तैयार किया जाएगा और फिर वे श्रद्धालुओं को प्रसाद के रूप में पेड़-पौधे दिए जाएंगे. खास बात यह है कि इन सभी पौधों को त्रिकुटा पर्वत की जलवायु के हिसाब से तैयार किया जाएगा. ये पौधे न केवल त्रिकुटा पर्वत की खूबसूरती बढ़ाएंगे बल्कि इन पौधों की मदद से भूस्खलन को भी रोका जा सकेगा. 

श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के सहायक वन संरक्षक विनय खजूरिया ने कहा कि निहारिका भवन में एक कियोस्क स्थापित करने का निर्णय लिया गया है, जो भक्तों को प्रसाद के रूप में पौधे प्रदान करेगा ताकि लौटने पर वे इसे श्री माता वैष्णो देवी के आशीर्वाद के रूप में अपने मूल स्थानों पर लगा सकें.

श्राइन बोर्ड की इस पहल की हर कोई तारीफ कर रहा है. वहीं इस पहल को लेकर श्रद्धालुओं में भी काफी उत्साह है. वे इस नए प्रकार के प्रसाद का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. पर्यावरण प्रेमियों ने भी इस कदम की सराहना की है और इसे अन्य धार्मिक स्थलों पर भी अपनाने की सलाह दी है. श्राइन बोर्ड की यह पहल न केवल पर्यावरण संरक्षण में सहायक होगी, बल्कि धार्मिक और आध्यात्मिक यात्रा को और अधिक सार्थक बनाएगी.

Source : News Nation Bureau

Jammu Kashmir News Vaishno Devi Temple Vaishno Devi Shrine Board
      
Advertisment