Vaishno Devi Landslide Live: माता वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर हुए भूस्खलन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जताया दुख

Vaishno Devi Landslide Live: जम्मू-कश्मीर मेें भारी बारिश का दौर जारी है. नदी-नाले उफान पर हैं. इस बीच कई इलाकों में भूस्खलन की भी खबर है. वहीं माता वैष्णो देवी के पास हुए भूस्खलन में 30 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.

Vaishno Devi Landslide Live: जम्मू-कश्मीर मेें भारी बारिश का दौर जारी है. नदी-नाले उफान पर हैं. इस बीच कई इलाकों में भूस्खलन की भी खबर है. वहीं माता वैष्णो देवी के पास हुए भूस्खलन में 30 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.

author-image
Suhel Khan
एडिट
New Update
Vaishno devi landslide

वैष्णो देवी में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी Photograph: (Social Media)

Vaishno Devi Landslide Live: जम्मू-कश्मीर में लगातार हो रही बारिश लोगों के लिए आफत बन गई है. भारी बारिश के बीच मंगलवार को कटरा स्थित माता वैष्णो देवी धाम में अर्धकुमार के पास भारी भूस्खलन हुआ. जिसमें कई लोग मलबे में दब गए. इस भूस्खलन में 30 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. जबकि कई लोगों के अभी भी मलबे में दबे होने की आशंका है. जिससे मरने वालों की संख्या में इजाफा हो सकता है. फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. माता वैष्णो देवी भूस्खलन से जुड़े हर अपडेट के लिए बने रहिए न्यूज नेशन के साथ...

  • Aug 27, 2025 12:32 IST

    माता वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर हुए भूस्खलन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जताया दुख

    Vaishno Devi Landslide Live: जम्मू के कटरा में माता वैष्णो देवी मंदिर के पास हुए भूस्खलन पर पीएम मोदी ने दुख जताया है. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट कर कहा, 'श्री माता वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर हुए भूस्खलन के कारण हुई जनहानि दुखद है. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं. ईश्वर करे कि घायल जल्द से जल्द स्वस्थ हों. प्रशासन सभी प्रभावित लोगों की सहायता कर रहा है. मैं सभी की सुरक्षा और कुशलक्षेम के लिए प्रार्थना करता हूं.



  • Aug 27, 2025 12:22 IST

    माता वैष्णो देवी यात्रा अभी भी स्थगित

    Vaishno Devi Landslide Live:कटरा स्थित  माता वैष्णो देवी में अर्धकुमारी के पास मंगलवार को भारी भूस्खलन हुआ. जिमसें 30 से ज्यादा लोगों की जान चुकी है. जबकि अभी भी कई लोग लापता है. फिलहाल इलाके में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. जबकि माता वैष्णो देवी धाम की यात्रा अभी भी रुकी हुई है.



  • Advertisment
  • Aug 27, 2025 12:19 IST

    भूस्खलन के बाद कई लोग अभी भी लापता

    Vaishno Devi Landslide Live: जम्मू के वैष्णो देवी, कटरा में दर्शन करने आए एक श्रद्धालु सनी गिरी ने बताया कि, "मैं अमृतसर से हूं. मुझे नहीं पता कि मेरे साथ जो लोग थे वे कहां हैं. मैं कल से उन्हें ढूंढ रहा हूं। मेरे साथ पांच लोग थे. मेरा उनके साथ कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है. इसलिए मुझे लगता है कि वे घायल हो सकते हैं. मैं यहां का नहीं हूं, इसलिए मुझे यहां के किसी अस्पताल के बारे में कुछ नहीं पता."



  • Aug 27, 2025 12:14 IST

    माता वैष्णो देवी कटरा में भूस्खलन के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

    Vaishno Devi Landslide Live: जम्मू के कटरा स्थित वैष्णो देवी धाम तक जाने वाले रास्ते में मंगलवार को भारी भूस्खलन हुआ. ये भूस्खलन अर्धकुमारी के पास हुआ. जिसमें कई लोग मलबे के नीचे दब गए. उसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया. बताया जा रहा है कि बचाव दल ने अब तक 31 शवों को मलबे से बाहर निकाला है. मरने वालों की संख्या में बढ़ोतरी होने की संभावना है. फिलहाल इलाके में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. रियासी के एसएसपी परमवीर सिंह ने बुधवार सुबह बताया कि देर रात तक 7 लोगों के मरने की खबर थी. बुधवार सुबह आंकड़ा बढ़कर 31 हो गया है, लेकिन मरने वालों की संख्या अभी भी बढ़ने की संभावना है.



Vaishno Devi Landslide Katra Landslide Katra jammu Kashmir landslide news Jammu Kashmir Landslide Mata Vaishno Devi
Advertisment