New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2021/12/13/terror-attack-15.jpg)
यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ने श्रीनगर आतंकी हमले की ली जिम्मेदारी( Photo Credit : News Nation)
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में सोमवार को आतंकी हमला किया गया. जेवन इलाके में बाइक सवार आतंकवादियों ने पुलिस के जवानों से भरी बस पर फायरिंग कर दी. सूत्रों के अनुसार, इस बस में पुलिस के 22 जवान सवार थे. इस आतंकी हमले में दो जवान शहीद हो गए हैं, जबकि 11 जवान घायल हो गए हैं. दहशदगर्दों ने पुलिस पार्टी पर ग्रेनेड से भी हमला किया. यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट (ULF) ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है. आइये हम आपको बताते हैं कि ULF क्या है.
Advertisment
- यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट लश्कर का फ्रंटल ग्रुप है.
- 21 दिसंबर 2020 में पहली बार यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट का नाम आया था.
- यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ने इसी दिन टेलीग्राम पर खुद की पहचान बताई थी.
- 17 अक्टूबर को बिहार के दो मजदूरों की हत्या की जिम्मेदारी ली थी.
- इसी साल जून में SPO और उनके परिवार को मारने की जम्मेदारी भी इसी संगठन ने ली थी.
- नेताओं और पुलिस जवानों के परिवारों को नुकसान पहुंचाने की बात भी कही है.
- गैर-कश्मीरियों को घाटी छोड़ने की धमकी भी दी थी.
कौन है कश्मीर टाइगर्स
- साउथ कश्मीर में ऐक्टिव है.
- कश्मीर टाइगर्स का चीफ मुफ्ती अल्ताफ हुसैन उर्फ अबु ज़र.
- जनवरी में करीब 4:15 मिनट का वीडियो जारी किया था.
- इसी वीडियो में अबु ज़र ने खुद को कश्मीर टाइगर्स का चीफ बताया था.
- अबु ज़र पहले जैश के लिए काम करता था.
- जनवरी 2021 में बड़ा धमाका किया था.
- कुलगाम में आईईडी ब्लास्ट किया था.
- स्कूल में प्लांट की थी आईईडी.
Source : News Nation Bureau
terrorists-attack
Terrorists fired upon a police vehicle
Srinagar Terror Attack
jammu-kashmir
ulf
United Liberation Front
Kashmir Zone Police