/newsnation/media/post_attachments/images/2019/06/27/amit-1-77-5-60.jpg)
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज श्रीनगर में एसएचओ अनंतनाग अरशद खान के घर पहुंचे, जिन्होंने 12 जून को अनंतनाग में हुए आतंकी हमले में अपनी जान गंवा दी थी. इससे पहले बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अमरनाथ यात्रा के लिए सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा बैठक की. उन्होंने सभी सुरक्षा एजेंसियों को हिंसा मुक्त यात्रा सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह से सतर्क रहने और सभी निवारक कदम उठाने का निर्देश दिया है. बताया जा रहा है कि देश की आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं.
यह भी पढ़ें- Video: मोदी-मोदी के नारों से गूंजा ओसाका एयरपोर्ट, जापान के PM आबे से होगी मुलाकात
बता दें गृह मंत्री की जिम्मेदारी संभालने के बाद ये पहली बार है जब अमित शाह कश्मीर दौरे पर हैं. श्रीनगर में गृह मंत्री अमित शाह और जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्य पाल मलिक ने राज्य में कई विकास परियोजनाओं की समीक्षा बैठक की. इस बैठक में राज्य के वरिष्ठ अधिकारी और केंद्रीय खुफिया एजेंसियों के अधिकारी ने भी हिस्सा लिया.
Jammu & Kashmir: Union Home Minister Amit Shah arrives at the residence of Arshad Khan, SHO Anantnag in Srinagar, who lost his life in a terror attack on June 12. pic.twitter.com/VtgolG0e1B
— ANI (@ANI) June 27, 2019
Source : News Nation Bureau