आखिरकार टाइगर मारा गया, उसके एक और साथी को सुरक्षाबलों ने ढेर किया

मारे गए दो आतंकवादियों में एक हिज्‍बुल का टॉप कमांडर बताया जा रहा है

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
आखिरकार टाइगर मारा गया, उसके एक और साथी को सुरक्षाबलों ने ढेर किया

प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

दक्षिण कश्‍मीर के शोपियां में इमाम साहिब के पास सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में दो आतंकी मौत के घाट उतार दिए गए. मारे गए दो आतंकवादियों में एक हिज्‍बुल का टॉप कमांडर बताया जा रहा है, हालांकि अभी इस बात की सुरक्षाबलों की ओर से पुष्‍टि नहीं हुई है.

Advertisment

मुठभेड़ में जिन दो आतंकवादियों को मार गिराया गया, उनमें तारिक मौलवी और लतीफ टाइगर शामिल हैं. हालांकि अब भी आधिकारिक रूप से इस बात की पुष्‍टि नहीं की गई है, लेकिन सुरक्षाबलों के लिए यह बड़ी सफलता मानी जा रही है. लतीफ टाइगर की मौत के साथ ही 2015 में बुरहान वानी के साथ वायरल हुई फोटो में दिख रहे सभी आतंकवादियों को मार गिराया गया है. सिर्फ एक आतंकवादी तारिक पंडित को 2016 में सुरक्षाबलों को आतंकवादियों ने जिंदा दबोच लिया था.

Source : News Nation Bureau

Militants Encounter in Shopiyan South kashmir Shopian Imam Sahib encounter
      
Advertisment