Amarnath Yatra 2025: जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में शुक्रवार सुबह अमरनाथ यात्रियों की एक कार को ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. जिमसें पांच तीर्थयात्री घायल हो गए. सभी तीर्थ यात्रियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनकी हालत स्थिर बनी हुई है. जानकारी के मुताबिक, ये हादसा शुक्रवार सुबह करीब 6 बजे उधमपुर जिले के बट्टल बल्लियां के पास हुआ. जहां एक ट्रक ने अमरनाथ यात्रा पर जा रहे श्रद्धालुओं की एक कार को टक्कर मार दी. गनीमत रही कि हादसे में यात्रियों को चोट ही लगी. हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ.
सीआरपीएफ ने दी हादसे की जानकारी
उधमपुर स्थित सीआरपीएफ 137 बटालियन के जवान करतार सिंह ने बताया कि, शुक्रवार सुबह करीब 6 बजकर 13 मिनट यात्रा पर जा रही यूपी की एक कार को ट्रक ने टक्कर मार दी. जिस ट्रक ने कार को टक्कर मारी वह पंजाब के नंबर वाला है. ट्रक सीआरपीएफ के बैरियर को तोड़ते हुए सीधा गाड़ी से टकरा गया और दो डिबाइडर पार कर एक मकान की दीवार तोड़कर अंदर घुस गया. कार में सवार आठ लोगों में से पांच घायल हुए हैं. पांचों घायलों को सीआरपीएफ और पुलिस ने मिलकर अस्पताल में भर्ती कराया है. सभी की स्थित ठीक और उनका इलाज जारी है.