/newsnation/media/post_attachments/images/2024/06/13/jammu-kashmir-road-accident-46.jpg)
Baramulla Road Accident( Photo Credit : ANI)
Baramulla Road Accident: जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के पाज़लपोरा, राफियाबाद इलाके में गुरुवार को एक बस हादसे का शिकार हो गई. जिसमें दो लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हो गए. अधिकारियों ने बताया कि उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के राफियाबाद इलाके के पजालपोरा में एक बस के गुरुवार को दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से दो लोगों की मौत हो गई और बारह अन्य घायल हो गए. अधिकारियों ने बताया कि घटना बारामूला के रफियाबाद में डांगीवाचा पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र में हुई.
ये भी पढ़ें: कर्नाटक के पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा की बढ़ी मुश्किलें, POCSO मामले में गैर-जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी
2 की मौत, दर्जनभर घायल
शुरुआती जांच में पता चला है कि ड्राइवर का बस नियंत्रण खोने की वजह से बस पलट गई. बस के पलटते ही वहां चीख पुकार मच गई. उसके बाद मौके पर पहुंचे लोगों राहत बचाव अभियान चलाया है और पुलिस को हादसे की सूचना दी. इसके बाद घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि, अस्पताल पहुंचने पर दो लोगों की मौत हो गई और 12 अन्य घायल हो गए. घायलों की हालत स्थिर बनी हुई है.
#WATCH | J&K: Two people died and several were injured in a bus accident in Pazalpora, Rafiabad area of Baramulla district: Medical Superintendent, Associated Hospital GMC Baramulla pic.twitter.com/MpB74ThXV9
— ANI (@ANI) June 13, 2024
ये भी पढ़ें: Explainer: जानिए क्या है G7, जिसके सम्मेलन में शामिल हो रहे PM मोदी, भारत के लिए क्यों है खास ये ग्रुप?
वहीं एमएस एसोसिएटेड हॉस्पिटल जीएमसी बारामूला के मुताबिक, हादसे में दो लोगों की मौत हुई है और 12 घायल हुए हैं. घायलों की हालत स्थिर है. हादसे में जान गंवाने वाले लोगों की पहचान अब्दुल रशीद खान और नूर मोहम्मद जंजू के रूप में हुई है. दोनों रफियाबाद के हमाम मरखूट के रहने वाले थे.
Source : News Nation Bureau