जम्‍मू-कश्‍मीर : शोपियां एनकाउंटर में 3 आतंकी ढेर, ऑपरेशन जारी

आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन में सेना, सीआरपीएफ और पुलिस शामिल हैं.

आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन में सेना, सीआरपीएफ और पुलिस शामिल हैं.

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
जम्‍मू-कश्‍मीर : शोपियां एनकाउंटर में 3 आतंकी ढेर, ऑपरेशन जारी

(सांकेतिक फोटो)

जम्मू एवं कश्मीर (Jammu Kashmir) के शोपियां (Shopian ) जिले में शुक्रवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ (Encounter) हुई. इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 3 आतंकी (Terrorist) को ढेर कर दिया गया है.

Advertisment

अभी ऑपरेशन चल रहा है. बताया जा रहा है कि सुगन इलाके के घनाड गांव में हिजबुल और लश्कर के कमांडरों को घेरा गया है. आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन में सेना, सीआरपीएफ और पुलिस शामिल हैं. इससे पहले गुरुवार को बारामूला जिले के सोपोर में आतंकियों और सुरक्षाबलों की मुठभेड़ में लश्कर के दो आतंकी मारे गए थे.

यह भी पढ़ें- आतंकवाद पर जारी रहेगी मोदी सरकार की ' Zero Tolerance' नीति

इससे एक दिन पहले शोपियां के पिंजौर में भी मुठभेड़ हुआ था. इस दौरान एक आतंकी को मार गिराया गया था. जबकि एक सुरक्षाकर्मी शहीद हो गया था. एनकाउंटर के बाद हुई हिंसक झड़प में एक आम नागरिक की मौत हो गई थी.

23 मई को भी पुलवामा के त्राल में हुए एनकाउंटर में आतंकी संगठन अंसार गजवाल उल हिंद का सरगना और मोस्‍ट वॉन्‍टेड आतंकी जाकिर मूसा मारा गया था. वहीं, मंगलवार को दक्षिण कश्‍मीर के अनंतनाग में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में दो आतंकी मार गिराए गए थे. कोकरेनाग में हुए इस एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने जिन दो आतंकियों को ढेर किया उसमें से एक आतंकी पाकिस्‍तानी था.

यह भी पढ़ें- VIDEO: अमेठी में स्मृति ईरानी ने दिया पूर्व प्रधान सुरेंद्र सिंह की अर्थी को कंधा

इस साल 90 से अधिक आतंकी ढेर

सूत्रों का कहना है कि पुलवामा हमले के बाद सुरक्षाबलों ने अबतक 30 से अधिक टॉप आतंकी कैडरों को मार गिराया है. 2019 में अब तक करीब 90 आतंकवादी मारे गए हैं. जम्मू-कश्मीर में जैश के आतंकियों को मार दिया गया या फिर बेअसर कर दिया गया है.

Source : News Nation Bureau

Encounter in Jammu and Kashmir Shopian Encounter Encounter in Shopian Hizbul Muzahiddin exchange of fire Lashkar-e-Toiba
      
Advertisment