logo-image

बारामुला: जैश के तीन पाकिस्तानी आतंकी ढेर, JK पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया

सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवानों ने तीनों आतंकवादियों को मुठभेड़ के बाद ढेर कर दिया. इस ऑपरेशन में जेके पुलिस के एक जवान को शहादत मिली. जम्मू-कश्मीर पुलिस के आईजीपी विजय कुमार ने बताया कि ये आतंकी पिछले 3-4 महीने से इलाके में सक्रिय थे. सेना और पुलिस की स्थानीय खुफिया इकाई इनकी तलाश में थी. इनके नाजीभट क्रॉसिंग के पास होने...

Updated on: 25 May 2022, 12:38 PM

highlights

  • बारामुला में तीन पाकिस्तानी आतंकी ढेर
  • जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े थे तीनों आतंकी
  • पुलिस और सेना ने संयुक्त अभियान में किया आतंकियों को ढेर

बारामुला:

जम्मू-कश्मीर पुलिस और सेना ने मुठभेड़ में तीन पाकिस्तानी आतंकियों को मार गिराया है. इस मुठभेड़ में जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक जवान की शहादत की भी खबर आ रही है. जानकारी के मुताबिक, ये मुठभेड़ बारामुला के क्रीरी इलाके में आने वाले नाजीभट क्रॉसिंग के पास हुई. मुठभेड़ शुरू होते ही सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पूरे इलाके की घेरेबंदी कर दी. मारे गए तीनों आतंकवादी पाकिस्तानी नागरिक थे और जैश-ए-मोहम्मद में कमांडर रैंक के थे. जम्मू-कश्मीर पुलिस के आईजीपी विजय कुमार ने इस बात की जानकारी दी.

इस साल अबतक 22 पाकिस्तानी आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर पुलिस के आईजीपी विजय कुमार ने बताया कि सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवानों ने तीनों आतंकवादियों को मुठभेड़ के बाद ढेर कर दिया. इस ऑपरेशन में जेके पुलिस के एक जवान को शहादत मिली. जम्मू-कश्मीर पुलिस के आईजीपी विजय कुमार ने बताया कि ये आतंकी पिछले 3-4 महीने से इलाके में सक्रिय थे. सेना और पुलिस की स्थानीय खुफिया इकाई इनकी तलाश में थी. इनके नाजीभट क्रॉसिंग के पास होने की सूचना मिलने के बाद घेरेबंदी कर दी गई और फिर मुठभेड़ में मार गिराया गया. विजय कुमार ने बताया कि इस साल अब तक 22 पाकिस्तानी आतंकवादियों को जहन्नुम पहुंचाया जा चुका है. 

यह खबर अभी ब्रेकिंग न्यूज है. इसके अपडेट आ रहे हैं. जैसे-जैसे अपडेट आते जाएंगे हम आप तक पहुंचाएंगे. हर अपडेट को सबसे पहले पाने के लिए बने रहिए newsnationtv.com के साथ...