अज्ञात बंदूकधारियों ने जम्मू एवं कश्मीर के बारामूला शहर में एक दुकानदार को गोली मार दी. जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया. बदमाश ने उसके पैर और पेट में गोली मारी दी. पुलिस जांच में जुट गई है. गोली किस वजह से मारी गई. अब तक साफ नहीं हो पाया है.
यह भी पढ़े - हिमाचल में ड्रग बेचने वालों की खैर नहीं, CM जयराम ने लॉन्च किया एंटी-ड्रग मोबाइल
पुलिस के एक सूत्र ने कहा कि पुराने शहरी इलाके में समीर अहमद अहंगार की एक दुकान है और उसे गंभीर रूप से घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया है. उसके पेट और पैरों में गोली लगी है. खबर लिखे जाने तक घायल की हालत नाजुक बनी हुई थी. अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है.
वहीं जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में पिछले दिनों एक ब्लास्ट हो गया था. धमाका कुलगाम के चुडेर गांव में एक दुकान के अंदर हुआ था. इस हादसे में एक शख्स की मौत हो गई थी. जबकि दो अन्य घायल हो गए थे. मौके पर सुरक्षाबल पहुंचकर मामले की जांच की जा रही थी.
HIGHLIGHTS
- कश्मीर में बदमाश ने मारी गोली
- दुकानदार को पैर में मारी गोली
- गंभीर हालत में कराया भर्ती