भारतीय सेना की नई कॉम्बैट यूनिफॉर्म का दुरुपयोग नहीं कर पाएंगे आतंकी, सेना ने शुरू किया बड़ा कैंपेन 

भारतीय सेना को जल्द ही नई कॉम्बेट यूनिफॉर्म मिलने वाली है। लेकिन इस नई यूनिफॉर्म का दुरुपयोग ना हो इसके लिए पहले से ही सेना ने पूरे देश में कैंपेन चलाना शुरू कर दिया है।

भारतीय सेना को जल्द ही नई कॉम्बेट यूनिफॉर्म मिलने वाली है। लेकिन इस नई यूनिफॉर्म का दुरुपयोग ना हो इसके लिए पहले से ही सेना ने पूरे देश में कैंपेन चलाना शुरू कर दिया है।

author-image
Mohit Sharma
New Update
भारतीय सेना

भारतीय सेना ( Photo Credit : FILE PIC)

भारतीय सेना को जल्द ही नई कॉम्बेट यूनिफॉर्म मिलने वाली है। लेकिन इस नई यूनिफॉर्म का दुरुपयोग ना हो इसके लिए पहले से ही सेना ने पूरे देश में कैंपेन चलाना शुरू कर दिया है। अब ये कैंपेन जम्मू कश्मीर में शुरू किया है जो आतंकी गतिविधियों के हिसाब से काफी संवेदनशील है और कई बार आतंकी सेना की यूनिफॉर्म का दुरुपयोग भी कर चुके है। इसी को देखते हुए सेना अब जम्मू के नगरोटा में कैंटोन्मेंट और छावनी सहित ओपन मार्केट में सैन्य साजो सामान बेचने वाले दुकानदारों और टेलर को नई यूनिफॉर्म को खरीदने और बेचने के साथ उससे जुड़े संवेदनशीलताओं की जानकारी देना शुरू हो गई है। सेना की मिलट्री पुलिस नई यूनिफॉर्म के सैंपल के साथ अलग अलग जगह पहुंच रही है। सेना कॉम्बेट यूनिफॉर्म को पेटेंट करने को लेकर इंटेलैक्चुयल प्रोपट्री राईट्स (आईपीआर) के तहत पहले ही आवेदन दे चुकी है। ऐसे इस बात की जानकारी भी सभी दुकानदारों और टेलर को दी जा रही है। 

Advertisment

वहीं फिलहाल जो सेना यूनिफॉर्म इस्तेमाल कर रही है उसका इस्तेमाल आतंकी पठानकोट एयरबेस में हुए हमले से लेकर जम्मू और कश्मीर में किए गए कई आतंकी हमले में कर चुके है। सेना को इस बारे में भी जानकारी है की कैंटोनमेंट में दुकान चलाने वाले लोग कई बार बिना आइडेंटिटी कार्ड देखे बैगर भी आम लोगो को सेना की वर्दी दे देते हैं। जिसका फायदा कई बार एंटी सोशल एलिमेंट भी उठा चुके है। ऐसे में मिलिट्री पुलिस दुकानदारों को लागतार आतंकी द्वारा यूनिफॉर्म के गलत इस्तेमाल को लेकर भी आगाह कर रही है। 

वहीं जानकारी के मुताबिक सेना में करीब 11 लाख सैनिक है जिन्हे अगले कुछ सालों में ये नई यूनिफॉर्म मिल जायेगी। नई यूनिफॉर्म की खास बात ये है की ये यूनिफॉर्म डिजिटल पेट्रन पर  तैयार की गई है। सेना की ये नई कॉम्बैट वर्दी बेहद ही हल्की होने के साथ साथ बेहद मजबूत है।

Source : Shahnwaz Khan

भारतीय सेना अलर्ट भारतीय सेना Indian Army Jawans indian-army
Advertisment