New Update
आतंकियों ने पूर्व विशेष पुलिस अधिकारी की हत्या की (पीटीआई)
जम्मू एवं कश्मीर के शोपियां जिले में आतंकवादियों ने पूर्व विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) की हत्या कर दी. उन्हें इससे पहले अगवा कर लिया गया था. पुलिस का कहना है कि पूर्व एसपीओ बशरत अहमद का शव पुलवामा जिले से बरामद किया गया. उन्हें शुक्रवार को शोपियां जिले से बंदकधारियों ने अगवा कर लिया था.
Advertisment
आतंकवादियों ने जिन दो अन्य लोगों को भी अगवा किया गया था, उन्हें बिना नुकसान पहुंचाए रिहा कर दिया गया है.
और पढ़ें- उद्धव ठाकरे दो दिवसीय दौरे पर आज पहुंचेंगे अयोध्या, इलाक़े में बढ़ाई गई सुरक्षा-व्यवस्था
बीते 15 दिनों में बंदूकधारियों द्वारा लोगों को अगवा कर उनकी हत्या करने का यह तीसरा मामला है। इससे पहले भी शोपियां जिले से दो लोगों को अगवा कर उनकी हत्या कर दी गई थी।
Source : IANS