/newsnation/media/post_attachments/images/2017/12/04/57-crpf.jpg)
प्रतीकात्मक तस्वीर
जम्मू एवं कश्मीर के कुलगाम जिले के आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच हुई गोलीबारी में दो आतंकवादी मारे गए और एक सैनिक शहीद हो गया, साथ ही एक अन्य जवान घायल हो गया।
दिन में कुलगाम जिले में आतंकवादियों ने सोमवार को सेना के एक गश्ती दल पर हमला कर दिया था, जिसमें दो जवान घायल हो गए थे।
पुलिस अधिकारी के मुताबिक आतंकवादियों ने दक्षिण कश्मीर के जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर काजीगंड इलाके में गश्त लगा रहे सेना के एक दल पर हमला कर दिया था।
घटना के बाद हमलावर आतंकवादी कुलगाम जिले के बोनिगाम गांव में एक बिल्डिंग में घुस गए।
हमले के जवाब में सुरक्षा बलों का ऑपरेशन और तलाशी अभियान के लिए पूरे इलाके को घेर लिया गया था। पुलिस ने कहा कि इमारत के अंदर दो से तीन आतंकवादी के घुसे होने की संभावना है।
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा के तहाब में भी आतंकवादियों ने सीआरपीएफ के 182 बटालियन कैंप को निशाना बनाकर उस पर ग्रेनेड से हमला कर दिया। सोमवार को आतंकवादी हमले की यह दूसरी घटना थी। जबकि नूरपुरा में आतंकियों ने बैंक से एक लाख रुपये भी लूट लिए।
सोमवार को आतंकवादियों ने त्राल के नूरपुरा में जम्मू और कश्मीर बैंक की शाखा को लूट लिया। बैंक कर्मचारी और सुरक्षा गार्ड त्राल में हुए आतंकियों के इस लूट को रोकने में असफल रहे। आतंकवादियों ने बैंक से एक लाख रुपये लूट लिए।
यहां देखिए आतंकियों के बैंक लूटने का वीडियो
#WATCH Terrorists looted J&K Bank branch in Tral's Noorpora, in Jammu and Kashmir (CCTV footage) pic.twitter.com/dbRefYdcqh
— ANI (@ANI) December 4, 2017
इससे पहले 30 नवंबर को सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर के बडगाम और सोपोर जिले में दो अलग- अलग एनकाउंटर में चार आतंकवादियों को मार गिराया था।
और पढ़ें: LOC पर पाकिस्तान ने बरसाई गोलियां, भारतीय जवानों ने दिया मुंहतोड़ जवाब
HIGHLIGHTS
- पुलवामा में आतंकवादियों ने ग्रेनेड फेंक कर सीआरपीएफ कैंप को बनाया निशाना
- दिन में कुलगाम जिले में आतंकवादियों ने सेना के एक गश्ती दल पर हमला किया था
Source : News Nation Bureau