/newsnation/media/post_attachments/images/jammu-kashmir705863917-terroristsjan15-6-35-5-51.jpg)
फाइल फोटो
जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर आतंकवादियों ने गोलीबारी की है. गोलीबारी में यहां का एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना सुरक्षा बलों को दी है. सूचना पर पहुंचे जवानों ने गांव में सर्च अभियान शुरू कर दिया है. हालांकि, अभी तक कोई आतंकवादी नहीं पकड़ा गया है.
Anantnag: Terrorists have fired upon a civilian in Jablipora village in Bijbehara. The injured has been admitted at a hospital. More details awaited. #JammuAndKashmir
— ANI (@ANI) April 20, 2019
ये घटना अनंतनाग के बिजबेहरा स्थित जाबलिपोरा गांव की है. आतंकवादियों की गोलीबारी से गांववाले सहमे हुए हैं. बताया जा रहा है कि आतंकवादी किसी बड़े साजिश को अंजाम देने के लिए यहां आए हुए हैं. सुरक्षा बल आतंकवादियों की खोजबीन में जुट गया है. बता दें कि पुलवामा आतंकी हमला और एयर स्ट्राइक के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति है. सीमा पर पाकिस्तान की सेना की ओर से लगातार सीज फायर का उल्लंघन किया जा रहा है.