Jammu-Kashmir : शोपियां में आतंकियों ने पुलिस पर की फायरिंग

जम्मू-कश्मीर के शोपियां में एक बार फिर आतंकवादियों ने पुलिस पर हमला किया है, जिससे पुलिसकर्मी जख्मी हो गया है. पुलिस पर फायरिंग करने के बाद आतंकवादी मौके से फरार हो गए हैं.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
atanki

शोपियां में आतंकियों ने पुलिस पर की फायरिंग( Photo Credit : फाइल फोटो)

जम्मू-कश्मीर के शोपियां में एक बार फिर आतंकवादियों ने पुलिस पर हमला किया है, जिससे पुलिसकर्मी जख्मी हो गया है. पुलिस पर फायरिंग करने के बाद आतंकवादी मौके से फरार हो गए हैं. सूचना पर पहुंचे सुरक्षा बलों के जवानों ने घायल पुलिस कर्मी को अस्पताल में भर्ती कराया और इलाके को घेर लिया. सुरक्षा बलों ने इलाके में सर्च अभियान शुरू कर दिया है, लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है. बताया जा रहा है कि पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. 

Advertisment

आतंकवादी हमले को लेकर कश्मीर जोन पुलिस ने कहा कि शोपियां जिले के अमशीपोरा इलाके में आतंकवादियों ने एक पुलिसकर्मी पर गोलियां चला दीं. एएसआई शब्बीर अहमद नमाज के बाद मस्जिद से लौट रहे थे, तभी आतंकियों ने हमला कर दिया है. इसके बाद स्थानीय पुलिस ने घायल एएसआई शब्बीर अहमद को अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने उसे श्रीनगर के अस्पताल में रेफर कर दिया है. इलाके की घेराबंदी कर दी गई है.

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में मुठभेड़, 4 आतंकवादी मारे गए

आपको बता दें कि इससे पहले जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में जैश के चार आतंकवादी मारे गए थे. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि मारे गए आतंकवादियों के पास से हथियार और गोला बारूद बरामद किया गया है.

Source : News Nation Bureau

terrorists-attack terrorists attack in Srinagar Kashmir Zone Police Terrorists attack in Shopian Terrorists fired a policeman
      
Advertisment