/newsnation/media/post_attachments/images/2018/07/06/16-army-encounter.jpg)
जम्मू-कश्मीर पुलिस के अगवा जवान का शव बरामद होने के साथ ही शुक्रवार सुबह आतंकियों ने पुलवामा के परिगाम में एक मस्जिद के इमाम पर भी फायरिंग की।
जानकारी के मुताबिक, हनिफा मस्जिद के 45 वर्षीय मौलवी अशरफ को कई गोलियां लगी हुई है। जहां उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है।
मौलवी अशरफ बिजबेहाड़ा के रहने वाले हैं। जो परिगाम इलाके की एक मस्जिद में बतौर इमाम कार्यरत थे।
Terrorists fired upon an imam of Hanfia mosque in Pulwama's Parigam village in the early morning hours. The imam, Mohd Ashraf Thoker, was admitted to hospital with multiple bullet injuries. More details awaited. #JammuAndKashmir
— ANI (@ANI) July 6, 2018
बता दें कि गुरूवार को आतंकियों ने एक पुलिस कॉन्सटेबल की अगवा कर के हत्या कर दी। इसकी जिम्मेदारी हिज्बुल मुजाहिदीन ने इस अपहरण की जिम्मेदारी ली है।
इसे भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव के साथ विधानसभा के लिए भी तैयार रहें कार्यकर्ताः तेजस्वी
Source : News Nation Bureau