/newsnation/media/post_attachments/images/2020/01/13/army-66.jpg)
भारतीय सेना के जवान( Photo Credit : न्यूज स्टेट)
जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के अनंतनाग जिले (Anantnag) में सोमवार को आतंकवादियों (Terrorists) ने सीआरपीएफ टीम (CRPF Team) पर खुली फायरिंग की. इसके बाद CRPF के जवानों ने इलाकों को घेरकर सर्च अभियान शुरू कर दिया. साथ ही अतिरिक्त सुरक्षा बलों को बुला लिया गया है. हालांकि, आतंकियों की फायरिंग में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.
यह भी पढे़ंःमस्जिद में मुस्लिम महिलाओं के प्रवेश और दाऊदी वोहरा समुदाय में खतना पर होगा विचारः CJI
आतंकवादियों की ओर से बार-बार जम्मू-कश्मीर में सेना के जवानों और लोगों को निशाना बनाया जा रहा है. इसी क्रम में एक बार फिर आतंकवादियों ने सीआरपीएफ के बंकर पर 3 से 4 राउंड फायरिंग की. इसी दौरान आतंकियों ने बंकर के पीछे एक घर में आग लगा दी. इसके बाद आतंकी आसपास के इलाके में छिप गए हैं. सीआरपीएफ के जवानों ने इलाके को घेर लिया. हालांकि, अभी तक कोई आतंकवादी नहीं पकड़ा गया है.
यह भी पढे़ंःUP में पुलिस कमिश्नर की नियुक्ति हुई, जानें किसे मिली लखनऊ और नोएडा की कमान
Central Reserve Police Force: At around 1240 hrs today, 3-4 rounds were fired upon Bunker of B/164 Battalion at Sarnal, PS & Dist.Anantnag. Fire came from a house on the backside of the bunker. No injury or loss of life reported; Area cordoned, search underway by security forces
— ANI (@ANI) January 13, 2020
आपको बता दें कि पुलवामा (Pulwama) में रविवार को सुरक्षा बलों (Security Forces) और आतंकवादियों (Terrorists) के बीच मुठभेड़ हुई. दोनों ओर से चली गोलीबारी में 3 आतंकवादी ढेर हो गए. मुठभेड़ में आतंकी-उमर फैयाज लोन (हिजबुल मुजाहिदीन), आदिल बशीर मीर (हिजबुल मुजाहिदीन) और फैजान हिजेद भट (जैश-ए-मोहम्मद) मारे गए हैं.
दो दिन पहले ही जम्मू-कश्मीर में एक DSP की कार से दो खूंखार आतंकवादियों को पकड़ा गया था. पुलिस ने शनिवार को दक्षिण कश्मीर से दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किया था. इनमें एक आतंकी एक टॉप हिजबुल आतंकवादी नावेद बाबू है, वह शोपियां में ट्रक चालक की हत्या में शामिल था. नावेद बाबू सुरक्षा बलों पर हमलों के लिए भी जिम्मेदार है. सूत्रों का कहना है कि अब आतंकवादियों ने कश्मीर में अपनी रणनीति बदल दी है. पहले आतंकी 6 से 7 के समूह में मूवमेंट करते थे लेकिन अब दो से तीन के ग्रुप में ही बाहर निकलते हैं.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us