पुलवामा-अनंतनाग में सुरक्षाबलों पर आतंकी हमला (फाइल फोटो)
जम्मू-कश्मीर में आतंकी लगातार सुरक्षाबलों पर कायरानापूर्ण हमला कर रहे हैं। मंगलवार सुबह पुलवामा में पुलिस बल पर आतंकियों ने हमला कर दिया। इस हमले में 2 सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए जबकि 3 घायल बताए जा रहे हैं।
आतंकियों के हमले के बाद पुलिसकर्मियों ने मुहतोड़ जवाब दिया। जिस जगह घात लगाकर आतंकियों ने हमला किया था उस जगह को खाली कराकर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है।
Two police personnel lost their lives, three received injuries in an exchange of fire after terrorists attacked a police guard post, deployed at court complex in #Pulwama, in the wee hours of this morning. The area has been cordoned off. Search operation underway #JammuAndKashmirpic.twitter.com/FIaJEoxMhM
— ANI (@ANI) June 11, 2018
पुलवामा के अलावा मंगलवार सुबह अनंतनाग में भी आतंकियों ने सीआरपीएफ के एक दल पर ग्रेनेड से हमला किया है।
Anantnag: Terrorists hurled grenades at Central Reserve Police Force (CRPF) party in Janglatmandi. More details awaited #JammuAndKashmir
— ANI (@ANI) June 11, 2018
इससे पहले शनिवार को कुपवाड़ा में भी आतंकियों ने हमला किया था जिसे सुरक्षाबलों ने नाकाम कर दिया था। सुरक्षाबलों ने घुसपैठ कर रहे 6 आतंकियों को मार गिराया।