जम्मू-कश्मीर में आतंकी लगातार सुरक्षाबलों पर कायरानापूर्ण हमला कर रहे हैं। मंगलवार सुबह पुलवामा में पुलिस बल पर आतंकियों ने हमला कर दिया। इस हमले में 2 सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए जबकि 3 घायल बताए जा रहे हैं।
आतंकियों के हमले के बाद पुलिसकर्मियों ने मुहतोड़ जवाब दिया। जिस जगह घात लगाकर आतंकियों ने हमला किया था उस जगह को खाली कराकर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है।
पुलवामा के अलावा मंगलवार सुबह अनंतनाग में भी आतंकियों ने सीआरपीएफ के एक दल पर ग्रेनेड से हमला किया है।
इससे पहले शनिवार को कुपवाड़ा में भी आतंकियों ने हमला किया था जिसे सुरक्षाबलों ने नाकाम कर दिया था। सुरक्षाबलों ने घुसपैठ कर रहे 6 आतंकियों को मार गिराया।