/newsnation/media/post_attachments/images/2017/09/06/81-Police.jpg)
शोपियां में पुलिस पिकेट पर आतंकी हमला (फाइल फोटो)
आतंकवादियों ने बुधवार को जम्मू एवं कश्मीर के शोपियां जिले में एक गांव में स्थित एक पुलिस पिकेट पर हमला कर दिया, लेकिन वहां तैनात पुलिसकर्मियों की जवाबी कार्रवाई के बाद आतंकी भाग खड़े हुए।
पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि आतंकियों ने शोपियां के पंजेर गांव में एक अल्पसंख्यक पिकेट पर हमला किया, लेकिन सतर्क पुलिसकर्मियों द्वारा जवाबी कार्रवाई करने पर वे भाग खड़े हुए। पुलिस ने कहा, 'एक हेड कांस्टेबल को मामूली चोट आई है।'
Terrorists attacked J&K Police post in Panjar area of Keegam in Shopian, escaped when police retaliated. No injuries reported.
— ANI (@ANI) September 6, 2017
पिकेट कश्मीर घाटी में अलगाववादी हिंसा के बावजूद रह रहे अल्पसंख्यक समुदाय के परिवारों की हिफाजत के लिए स्थापित की गई है। सूत्रों ने कहा कि पंजेर गांव में अल्पसंख्यक सिख समुदाय के लोग लगातार रह रहे हैं।
और पढ़ें: यासिन मलिक ने NIA से कहा, तिहाड़ जेल खोल कर रखें और हमें गिरफ्तार कर लें
Source : IANS