अनंतनाग: पीडीपी लीडर जावेद अहमद शेख के घर पर हुआ आतंकी हमला

अनंतनाग में एक और आतंकी हमला हुआ। बताया जा रहा है कि ये हमला पीडीपी लीडर जावेद अहमद शेख के घर पर किया गया है।

अनंतनाग में एक और आतंकी हमला हुआ। बताया जा रहा है कि ये हमला पीडीपी लीडर जावेद अहमद शेख के घर पर किया गया है।

author-image
Deepak K
एडिट
New Update
अनंतनाग: पीडीपी लीडर जावेद अहमद शेख के घर पर हुआ आतंकी हमला

File photo of Jawed Ahmad

अभी उरी आतंकी हमला का मामला शांत भी नहीं हुआ था कि एक बार फिर से रविवार शाम को अनंतनाग में एक और आतंकी हमला हुआ। बताया जा रहा है कि ये हमला पीडीपी लीडर जावेद अहमद शेख के घर पर किया गया है।

Advertisment

इस दौरान आये हमलावरों ने जावेद अहमद शेख के घर पर तैनात सुरक्षाकर्मियों के हथियार छीन लिए। बताया जा रहा है कि हमलावर 4 हथियार लूटकर ले गए।

सूत्रों का मानना हा कि पीडीपी लीडर जावेद अहमद शेख के घर पर एक से ज़्यादा हमलावरों ने हमला किया था। जिसके बाद हमलावरों ने सुरक्षाकर्मियों से उनके हथियार छीन लिए। 

हालांकि अब तक इस बात का पता नहीं चला है कि ये हमलावर कौन थे।   

pdp leader terrorists-attack
Advertisment