New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2016/09/18/49-JAWEDAHMAD.jpg)
File photo of Jawed Ahmad
अभी उरी आतंकी हमला का मामला शांत भी नहीं हुआ था कि एक बार फिर से रविवार शाम को अनंतनाग में एक और आतंकी हमला हुआ। बताया जा रहा है कि ये हमला पीडीपी लीडर जावेद अहमद शेख के घर पर किया गया है।
Advertisment
FLASH: Terrorists attack PDP leader Javaid Ahmad Sheikh's house at Dialgam, Anantnag & took away 4 rifles from Police on guard duty.
— ANI (@ANI_news) September 18, 2016
इस दौरान आये हमलावरों ने जावेद अहमद शेख के घर पर तैनात सुरक्षाकर्मियों के हथियार छीन लिए। बताया जा रहा है कि हमलावर 4 हथियार लूटकर ले गए।
सूत्रों का मानना हा कि पीडीपी लीडर जावेद अहमद शेख के घर पर एक से ज़्यादा हमलावरों ने हमला किया था। जिसके बाद हमलावरों ने सुरक्षाकर्मियों से उनके हथियार छीन लिए।
हालांकि अब तक इस बात का पता नहीं चला है कि ये हमलावर कौन थे।