श्रीनगर में आतंकी हमला, पुलिसकर्मी की गोली मारकर हत्या

भारत में अशांति फैलाने के लिए पाकिस्तान (Pakistan) अक्सर नापाक हरकत करता रहता है. पाकिस्तान की ओर से भेजे जा आतंकवादी अब जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में आम आदमी और पुलिस टीम को अपना निशाना बना रहे हैं.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
terrorists attack

श्रीनगर में आतंकी हमला( Photo Credit : फाइल फोटो)

भारत में अशांति फैलाने के लिए पाकिस्तान (Pakistan) अक्सर नापाक हरकत करता रहता है. पाकिस्तान की ओर से भेजे जा आतंकवादी अब जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में आम आदमी और पुलिस टीम को अपना निशाना बना रहे हैं. श्रीनगर के बटमालू इलाके में आतंकवादियों ने अचानक से पुलिसकर्मी पर हमला (terrorists attack) कर दिया है. आतंकवादियों ने रविवार को पुलिसकर्मी पर गोलियां चला दीं. गोली लगने से पुलिसकर्मी शहीद हो गए हैं. आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है कि आतंकवादियों ने पुलिस टीम पर अटैक किया है, बल्कि इससे पहले भी कई बार हमले हो चुके हैं.

Advertisment

आतंकवादियों ने रविवार देर रात बटमालू इलाके के पास पुलिस कर्मी को रोका और उसे गोली मार दी. सिपाही की पहचान तौसीफ अहमद के रूप में हुई है. सूचना पर पहुंची सुरक्षा बलों ने पुलिसकर्मी का शव पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. इसके बाद सुरक्षा बल के जवानों ने आतंकियों की तलाश में सर्च अभियान शुरू कर दिया है, लेकिन अभी तक कोई भी सफलता हाथ नहीं लगी है.   

आपको बता दें कि इससे पहले अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार को श्रीनगर जिले के एसकेआईएमएस अस्पताल में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ के बाद आतंकवादियों का एक समूह भाग निकला. पुलिस ने कहा कि एसकेआईएमएस अस्पताल, बेमिना में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच एक संक्षिप्त गोलाबारी हुई. आतंकवादी नागरिकों की मौजूदगी का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे. अतिरिक्त पुलिस दल मौके पर पहुंच गया है. इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और भाग रहे आतंकियों को पकड़ने के लिए ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है.

Source : News Nation Bureau

terrorists attack in Srinagar Terrorist attack in Srinagar terrorists-attack jammu-kashmir
      
Advertisment