/newsnation/media/post_attachments/images/2017/03/27/79-FarooqAndrabi.jpg)
जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले प्रतिदिन बढ़ते जा रहे है। रविवार रात को आतंकियों ने अनंतनाग में पीडीपी मंत्री फारुक अंद्राबी के घर पर हमला कर दिया। जिस वक्त हमला हुआ अंद्राबी अपने घर पर नहीं थे।
इस हमले में एक पुलिस कर्मी घायल हो गया है। बताया जा रहा है कि बंदूकधारी अंद्राबी के घर पर अंधाधुन गोलावारी करने लगे।
अंद्राबी को जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती का करीबी बताया जाता है। पिछले 12 घंटो में साउथ कश्मीर में यह दूसरा बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इससे पहले आतंकियों ने सब इंस्पेक्टर के घर पर हमला किया था। आतंकियों ने सब-इंस्पेक्टर के बेटे और भतीजे को भी अगवा कर लिया। हालाकि बद में दोनों को छोड़ दिया गया और आतंकियों ने कार में आग लगा दी।
Terrorists attack residence of J&K minister Farooq Andrabi in Anantnag. 1 policeman injured.Andrabi was not at his residence.Details awaited
— ANI (@ANI_news) March 26, 2017
और पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: आतंकियों के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़, 2 आतंकवादी ढेर
Source : News Nation Bureau