जम्मू-कश्मीर: माछिल सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश कर रहे 3 आतंकी ढेर

सेना ने चार आतंकवादियों को मार गिराया जिनकी शिनाख्त अभी तक नहीं हो पाई है।

सेना ने चार आतंकवादियों को मार गिराया जिनकी शिनाख्त अभी तक नहीं हो पाई है।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
जम्मू-कश्मीर: माछिल सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश कर रहे 3 आतंकी ढेर

आतंकवादियों का एक समूह माछिल सेक्टर में घुसपैठ की कर रहा था कोशिश

जम्‍मू-कश्‍मीर के कुपवाड़ा जिले के माछिल सेक्‍टर में सेना ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए 3 आतंकियों को मार गिराया। बता दें कि ये आतंकी भारत की सीमा में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे थे। इन आतंकियों के पास से सेना को 3 एके-47 भी बरामद हुई हैं।

Advertisment

टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक श्रीनगर में सेना के प्रवक्ता राजेश कालिया ने कहा, 'बीती रात लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) पर तैनात जवानों ने देखा कि आतंकवादियों का एक समूह माछिल सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश कर रहा है।'

उन्होंने बताया कि सेना की कार्रवाई के बाद भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों ने घने जंगलों की आड़ लेकर भागने की कोशिश की। इस दौरान सेना ने तीन आतंकवादियों को मार गिराया जिनकी शिनाख्त अभी तक नहीं हो पाई है।

ये भी पढ़ें- राष्ट्रपति चुनाव 2017: चुनाव आयोग ने की घोषणा, 17 जुलाई को चुने जाएंगे 14वें राष्ट्रपति

राजेश कालिया ने बताया कि आंतकवादियों के पास से हथियार बरामद किए गए हैं। इन हथियारों में तीन AK 47 राइफलें भी शामिल है। साथ ही आतंकियों से जीपीएस सिस्टम भी जब्त किया गया है। बाकी आतंकियों की धरपकड़ के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

सेना ने पिछले 15 दिनों में केवल उत्तर कश्मीर में आब तक तीन घुसपैठ की कोशिश को नाकाम किया है। वहीं 26 मई को पाकिस्तानी बार्डर एक्शन टीम (बैट) के दो सदस्य मारे गए थे जिन्होंने सैनिकों पर हमला करने के लिए उरी सेक्टर में घुसपैठ का प्रयास किया था। अगले दिन उसी सेक्टर में घुसपैठ का प्रयास कर रहे 6 और आतंकवादी मारे गए थे।

जम्मू-कश्मीर के शोपियां में एक युवक के मारे जाने के बाद तनाव, इंटरनेट सेवा बंद

Source : News Nation Bureau

jammu-kashmir indian-army Terrorism
      
Advertisment