/newsnation/media/post_attachments/images/2024/04/17/anantnag-terrorist-attack-35.jpg)
Anantnag Terrorist Attack( Photo Credit : File Photo)
Anantnag Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर से आतंकियों ने आम नागरिकों को निशाना बनाया है. दरअसल, आतंकियों ने बुधवार शाम अनंतनाग जिले के जबलीपोरा बिजबेहेड़ा में इलाके में स्थानीय लोगों पर गोलीबारी कर दी. इस गोलीबारी में एक शख्स की मौत होने की खबर है. जानकारी के मुताबिक, आतंकियों की गोलीबारी में घायल हुए शख्स को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. शख्स की पहचान बिहार निवासी राजू शाह के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि गोलीबारी के बाद आतंकी मौके से फरार हो गए. जिनकी तलाश में सुरक्षा बलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है. हालांकि रात होने की वजह से आतंकियों को पकड़ने में अभी तक कामयाबी नहीं मिली है.
#WATCH | J&K | Terrorists fired upon & critically injured one person identified as Raju Shah resident of Bihar at Jablipora Bijbehera, Anantnag. He has been evacuated to hospital for treatment. Area cordoned off.
Visuals from the hospital in Anantnag. https://t.co/SpXs1IhcJhpic.twitter.com/gdQ3x3GY2f
J&K | Terrorists fired upon a non-local in Bijbhera area of South Kashmir’s Anantnag district this evening. Details awaited.
— ANI (@ANI) April 17, 2024
Source : News Nation Bureau