/newsnation/media/media_files/2024/10/28/bmAzcSMB72uyG8cxEgL6.jpg)
जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमला (Social Media)
J&K Terrorists Attack: जम्मू-कश्मीर में आज (सोमवार) सुबह हुए आतंकी हमले के बाद सुरक्षा बलों ने बड़ी कार्रवाई की. जिमसें तीन आतंकियों के मारे जाने की खबर है. बता कि आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर के अखनूर में सोमवार सुबह करीब सात बजे सेना के वाहन पर हमला किया. उसके बाद सुरक्षा बलों ने मोर्चा संभाला और पूरे इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन शुरू किया. इस दौरान सुरक्षा बलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया. फिलहाल सुरक्षा बल पूरे इलाके में बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं.
सेना के जवानों ने मार गिराए तीन आतंकी
जानकारी के मुताबिक, सेना के वाहन पर हमला करने के बाद सुरक्षा बलों ने आतंकियों की तलाश शुरू की, इस बीच आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हो गई. जिसमें तीन आतंकी मारे गए. अधिकारियों के मुताबिक, ये मुठभेड़ तब शुरू हुई जब आतंकवादियों ने सुबह सेना की एंबुलेंस पर गोलीबारी की. हालांकि इसमें किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ.
ये भी पढ़ें: Census in India: 2025 में शुरू होगी देश में जनगणना, जानें आखिरी बार कब आए थे जनसंख्या के आंकड़े
Op ASAN
— White Knight Corps (@Whiteknight_IA) October 28, 2024
Terrorists fired upon a convoy near #Asan, #Sunderbani Sector, targeting Army vehicles in the morning.
Swift retaliation by own troops ensured foiling of the attempt ensuring no injuries. The area has been cordoned off, and a search operation to neutralize the terrorists…
उसके बाद सुरक्षा बलों ने भी मोर्चा संभाला और घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया. इस दौरान दोनों ओर से गोलीबारी हुई. जिसमें तीन आतंकी मारे गए. मारे गए तीनों आतंकियों के शव बरामद कर लिए गए हैं. फिलहाल इलाके में तलाशी अभियान जारी है.
ये भी पढ़ें: 20 मिनट में Pappu Yadav के परिवार को खत्म करने की Lawrence Bishnoi गैंग ने दी धमकी, UAE से आया कॉल
मंदिर में मूर्तियों को खंडित करने के बाद की थी फायरिंग
बताया जा रहा है कि आतंकवादियों ने सोमवार सुबह पहले एक मंदिर को निशाना बनाया. जहां आतंकियों ने मंदिर में घुसकर मूर्ति को खंडित कर दिया. उसके बाद आतंकियों ने वहां से भागते समय सेना की एंबुलेंस पर गोलीबारी की. जम्मू के एसएसपी के मुताबिक, जम्मू जिले के अखनूर के अस्सान मंदिर के तीन आतंकी देखे गए थे. जिन्होंने सेना की एम्बुलेंस पर कई राउंड फायरिंग की. उसके बाद जवानों ने इलाके की घेराबंदी कर कार्रवाई शुरू की. इस दौरान मुठभेड़ शुरू हो गई.
ये भी पढ़ें: Big News: Toll Tax से गुजरने वालों को बड़ा झटका, दिवाली से पहले 88 फीसदी तक इजाफा