/newsnation/media/post_attachments/images/2017/04/28/94-148884-anantnag-700.jpg)
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग इलाके में सीआरपीएफ जवानों पर हमला कर उनसे राइफल छीनने की कोशिश की गई। इस हमले में शामिल दो आंतकवादियों में से एक को जवानों ने पकड़ लिया। पकड़े गए आतंकवादी ने बताया कि हथियार ना छीनने पर उन्हें जान से मार दिये जाने की धमकी दी जाती है।
आतंकवादी से पूछा गया कि हमला करने के लिए उसको कितने पैसे मिलते है। इसके जवाब में आतंकवादी ने कहा, 'हथियार नहीं छीनने पर हैंडलर उनको जान से मार देने की धमकी देते है।' पकड़े गए आतंकवादी की पहचान शोपियां जिले के रेसीपोरा निवासी मुनीब अहमद मल्ला के रूप में की गई है।
#WATCH Confessional video of terrorist arrested in Anantnag, says handler threatened to kill if we didn't snatch security personnel's rifles pic.twitter.com/qVr8p3rQgi
— ANI (@ANI_news) April 28, 2017
जानकारी के मुताबिक आतंकियों ने एक एटीएम पर लूट के इरादे ये आए आंतकियों को जवानों ने जब रोकने की कोशिश की तो उन्होंने गोलियां चलाना शुरू कर दें। इस गोलीबारी में एक गोली सीआरपीएफ के हेड कॉस्टेबल के हाथ में लग गई।
इसे भी पढ़ें: कश्मीर में महिला पत्थरबाजों से निपटने के लिए तैनात होंगी महिला कमांडोज, गृह मंत्रालय ने दी मंजूरी
गौरतलब है कि आज पैलेट गन पर रोक लगाने के लिए दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वह केंद्र सरकार को इस संबंध में निर्देश दे सकती है, लेकिन क्या याचिकाकर्ता कोर्ट को आश्वस्त कर सकता है कि आगे से राज्य में पत्थरबाजी नहीं होगी।
Source : News Nation Bureau