Pahalgam Terrorist Attack
Terror Attack In Kashmir : जम्मू और कश्मीर में आतंकी हमलों और टारगेट किलिंग के मामलों में कमी आती नजर नहीं आ रही है. इसका ताजा उदाहरण है कश्मीर के पहलगाम में हुआ आतंकी हमला. पहलगाम में मंगलवार को एक बार फिर बाहरी लोगों को निशाना बनाया गया. इस हमले में एक पर्यटक की मौत हो गई है, जबकि 12 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. बताया जा रहा है कि आतंकवादियों ने लोगों के नाम पूछ पूछकर उनपर हमला किया है.
पीएम मोदी ने जताया दुख
सऊदी अरब के दौरे के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर दुख जताया. पीएम मोदी ने कहा कि इस हमले में जो भी शामिल है, उसे बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि आतंकियों का नापाक मकसद कभी सफल नहीं होगा. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, मैं जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करता हूं. जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं. मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल लोग शीघ्र स्वस्थ हो जाएं. प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जा रही है.