पाकिस्तान से आया संदिग्ध कबूतर, पांव में बंधा था लिफाफा, बीएसएफ ने शुरू की जांच

जम्मू के हीरानगर सेक्टर में एक संदिग्ध कबूतर मिला है. गांव वालों के मुताबिक कबूतर पाकिस्तान से आया है. इसके पैर में एक लिफाफा बंधा मिला. इस लिफाफे पर एक कोड लिखा था.

author-image
Kuldeep Singh
एडिट
New Update
pigeon

पाकिस्तान से आया संदिग्ध कबूतर, पांव में बंधा था लिफाफा( Photo Credit : फाइल फोटो)

जम्मू के हीरानगर सेक्टर में एक संदिग्ध कबूतर मिला है. गांव वालों के मुताबिक कबूतर पाकिस्तान से आया है. इसके पैर में एक लिफाफा बंधा मिला. इस लिफाफे पर एक कोड लिखा था. गांव वालों ने इसे बीएसएफ के हवाले कर दिया. पुलिस और बीएसएफ मामले की जांच कर रही है. बीएसएफ लिफाफे पर लिखे कोड को भी डीकोड करने का प्रयास कर रही है.

Advertisment

सोमवार सुबह जम्मू के हीरानगर सेक्टर के एक गांव में लोगों को एक कबूतर दिखाई दिया. लोगों ने देखा कि इसके पैर में कुछ बंधा हुआ है. जब लोगों ने उसे पकड़ा तो उसके पैर में एक लिफाफा बंधा हुआ था. लिफाफे में कुछ कोड लिखा हुआ था. लोगों ने तुरंत मामले की जानकारी बीएसएफ को दी. मामले की जानकारी मिलते ही बीएसएफ अधिकारी मौके पर पहुंचे. गांव वालों ने कबूतर और लिफाफा बीएसएफ को सौंप दिया.

बीएसएफ इस बात का पता लगा रही है कि कबूतर कहां से आया. इसके अलावा इस बात का भी पता लगाया जा रहा है कि लिफाफे पर लिखे कोड का क्या मतलब था. क्या इस कोड को किसी आतंकी घटना को अंजाम देने के लिए इस्तेमाल किया जाना था.

Source : News Nation Bureau

jammu pigeon pakistan BSF
      
Advertisment